29.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध मादक पदार्थ तस्करी की में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार, 06 किलो गांजा जप्त

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध मादक पदार्थ तस्करी की में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार, 06 किलो गांजा जप्त।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नागेंद्र पटेरिया तथा एसडीओपी श्री रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित सहित तीन आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
उल्लेखनीय है कि थाना गाडरवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 13/01/2024 को गोल्डन सिटी कालोनी के पास गाडरवारा से भैयाजी कहार पिता राजाराम कहार उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम जैतवाडा थाना बनखेडी जिला नर्मदापुरम के कब्जे से पुलिस द्वारा मौके पर गवाहों के समक्ष उक्त संदेही की तलाशी लिये जाने पर संदेही भैयाजी कहार के पास 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीबन 20,000 रुपए का मिलने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को मौके पर ही जप्त कर आरोपी भैयाजी कहार को गिरफ्तार किया गया ।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर सोयाबीन प्लान्ट के पास बायपास रोड में राजकुमार उर्फ राजेश नामदेव पिता हल्केवीर नामदेव उम्र 32 वर्ष निवासी रेवा बनखेडी रोड मातापुरा तला मोहल्ला सोहागपुर जिला नर्मदापुरम के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 12,000 रूपये का मिलने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को मौके पर ही जप्त कर आरोपी राजकुमार उर्फ राजेश नामदेव को गिरफ्तार किया गया ।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर आरोपी जमील खान पिता मुन्ना खान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बांसखांपा थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम के कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती करीबन 25,000 रुपए का मिलने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को मौके पर ही जप्त कर आरोपी जमील खान को गिरफ्तार किया।
उक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पृथक – पृथक अपराध दर्ज किये जाकर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । तीनो आरोपियों से जप्त किये गए गांजे की कीमत करीबन 57000/₹ हैं।
*मुख्य भूमिका-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उनि. नीलेश बडकुर, उनि श्रीराम रघुवंशी, उनि मनिषा लिल्हारे, उनि अर्जुन सिह बघेल, सउनि पुनीत कटारे, प्रआर. 33 भास्कर पटैल, 270 रामगोपाल राजपूत आर. 74 राकेश झा, 767 रूपेन्द्र चौबे, 586 दिनेश पटैल, 577 आकाश, 424 सतेन्द्र, 168 अखिलेश, 657 देवेन्द्र, 60 उत्तम, मआर. 674 नेहा पटैल, 622 गीता की मुख्य भूमिका रही हैं ।

Aditi News

Related posts