29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
राजनीति

गाडरवारा में भाजपा के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

गाडरवारा में भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

गाडरवारा। आगामी विधानसभा चुनाव में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी, क्षेत्रीय सांसद उदय प्रताप सिंह के चुनावी पांच्ञ्यजन्य शंखनाद आज पावन मां नर्मदा के झिकोली घाट में श्री नर्मदा पूजन अर्चना एवं साईखेड़ा में परमहंसी संत केशवानंद जी धुनी वाले के दरबार में पूजन अर्चन पुष्प माला प्रसादी भेट. कर के हुआ। भाजपा प्रत्याशी श्री राव के विजय अभियान का कारवां तेंदूखेड़ा, देवरी, उदयपुरा, झिकोली, साईखेड़ा,होते हुए गाडरवारा पहुंचा। जगह-जगह भावभीना स्वागत हुआ। गाडरवारा के सीमा पर चुनावी कारवें का गर्मजोशी. से भव्य स्वागत और अगवानी की गई। कोचर रिसोट में कार्यकर्ताओं औपचारिक भेट और परिचर्चा भी हुई । तो वही दूसरी ओर वरिष्ठ राजनेता राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, महाकौशल प्रभारी सीटी रवि, प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जिला प्रभारी अमिता चपरा, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठजनों, भाजपा कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति की उपस्थिति में भाजपा विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ. कैलास सोनी राज्य सभा सदस्य ने किया गया।

इसके पहले कोचर रिसोर्ट में आयोजित कार्यकर्ता मिलन, परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रत्याशी, सांसद उदयप्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय, प्रदेश नेतृत्व का फैसला सर माथे है, में कार्यकर्ता हूं, नेतृत्व ने आदेश दिया है, मुझ पर भरोसा, विश्वास जताया है। गाडरवारा में मैंने पहले भी दिन रात परिश्रम किया है। एनटीपीसी प्लांट, सड़कों से लेकर अनेक उपलब्धियां हैं। हमारा संकल्प, जज्बा कायम है, जो दायित्व मिला है, उसे निष्ठा के साथ पूरी कोशिश करते हुए निर्वाहन करूंगा । जनसेवा की पहली सीढ़ी जनपद अध्यक्ष से लेकर सांसद दायित्व निभाने में आप सभी ने भलीभांति मेरे आचरण को आपने देखा है, परखा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया है। हमारा कार्यकर्ता हमारी शक्ति है, हम कार्यकर्ता की ताकत के बदौलत बड़ी जीत दर्ज करेंगे, मोदी जी का संकल्प पूरा करेंगे। हमारे किसान, मजदूर भाई, हमारी बहनें हमारी ताकत हैं। अभी क्षेत्र बढ़ा था, सौभाग्य की बात है कि अब क्षेत्र में जनसेवा का अवसर मिला है । संसदीय क्षेत्र की आठ मे से एक विधानसभा के लिए काम करना होगा, जनता व कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं, उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं होने दूंगा। आप सभी आने वाले 2 माह पार्टी के लिए परिश्रम करें, में संपूर्ण लोकसभा में भाजपा का परचम लहराने का आपको भरोसा दिलाता हूं।

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी से बड़ा दल, दल से बड़ा देश और वर्तमान में हिंदुस्तान विश्व पटल पर ताकत के साथ खड़ा है, देश का मान बढ़ा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का स्वाभिमान बढ़ाया है।
ये सांस्कृतिक जागरण का कालखंड है, हम जनवरी में रामलला के वैभव पूर्ण दर्शन करने वाले हैं, काशी के कर ही रहे हैं। यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो लोग शेष रह गए, वे हमारे बैरी नहीं हैं, हमारे परिजन हैं। हम मर्यादित महात्वाकांक्षा से जीवन जिएं। परिचर्चा में अभिलाष मिश्रा, साधना स्थापक, नरेश पाठक, शिवाकांत मिश्रा, मुकेश मरैया, मिनेंद्र डागा, अनूप जैन, घनश्याम राजपूत ने जाति पाती से परे विचारधारा को मजबूत किए जाने की बात प्रखरता से रखी। कार्यक्रम में जिला चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह, रिचा स्थापक, नवनीत चाचा, संदीप पैगवार, रामशंकर दुबे, प्रियांक जैन, ममता पांडे, बसंती पालीवाल, शिरोमणि चौधरी, पूजा तिवारी, वैशाली रीतेश राय, , रजनी कोचर, पिंटा जैन, राजकुमार पटेल, उदयप्रताप सिंह कौरव, कीरत सिंह गुर्जर, रणजीत राजपूत, हरिशंकर कुशवाहा, मोहरकांत गुर्जर, राजीव राय, अशोक मर्सकोले,रवि राय, अशोक मौलासरिया,राजेश जैन, राहुल कौरव जयप्रकाश वर्मा , भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संचालन शैलेष कौरव ने किया। उल्लेखनीय गाडरवारा विधानसभा के हर बूथ. गांव के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा संसदीय क्षेत्र के लगभग सभी स्थानों से वरिष्ठ कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही है जो प्रेरणादायी थी।

Aditi News

Related posts