32.9 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गोटेगांव पुलिस द्वारा किया गया अंधी हत्या पर्दाफाश, पारिवारिक विवाद के चलते पति ने की थी पत्नि की गयी थी हत्या

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल निर्देशन में थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा किया गया अंधी हत्या पर्दाफाश, पारिवारिक विवाद के चलते पति ने की थी पत्नि की गयी थी हत्या।*

 

थाना गोटेगांव, जिला नरसिहंपुर में दिनांक 04/10/2023 को प्रार्थी दशरथ ठाकुर पिता स्व. प्रेमलाल ठाकुर उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम सोहजनी की रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 81/23 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया जाकर दिनांक 05.10.2023 को मृतिका रचना पति सोनु ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सोहजनी चौकी झौतेश्वर, थाना गोटेगांव के शव का पी.एम. कराया गया।

मर्ग जांच दौरान प्रार्थी एवं गवाहनो के कथन दर्ज किये गये जो इनके कथन अनुसार मृतिका रचना ठाकुर एवं मृतिका के पति सोनु ठाकुर के बीच शराब पीने, घर के सामान, राशन बेचने की बात पर लडाई झगडा होती रहती थी। दिनांक 04.10.2023 को दिन में पति-पत्नी दोनों के बीच अपने घर में शराब पीने की बात को लेकर गाली गलीच कर लड़ाई झगडा कर रहे थे रचना ठाकुर के पति सोनु ठाकुर द्वारा अपनी पत्नि रचना ठाकुर से शराब पीने की बात को लेकर लड़ाई कर रचना ठाकुर के साथ मारपीट कर रचना ठाकुर के गले मे रस्सी से बांधकर गला दबाकर मार कर घर से भाग गया था।

आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी टीम द्वारा आरोपी की जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों एवं मुखबिर से सूचना एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जनकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी लाठगांव एवं सोहजनी के बीच नहर के किनारे से होते हुए भागने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही आरोपी की घेराबंदी गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी।

आरोपी के विरूद्ध थाना गोटेगांव में अपराध क्रमांक 803/2023 धारा 302 भादवि पंजीवद्ध कर जेल भेजा गया है।

*आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक, सुभाष चन्द्र वघेल, उपनिरीक्षक विजय धुर्वे, उनि. दिलीप सिंह, उनि जयवती कुडोपे, आरक्षक विपिन पटेल, आरक्षक सचिन पटेल, आरक्षक जीतेन्द्र, आरक्षक नितिन आरक्षक सुमित व अन्य स्टाफ थाना गोटेगांव की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts