30.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,कलेक्टर को शिकायत करने के बाद चांदसी दवाखाना सील डाक्टर विश्वास पर कार्यवाही के लिए पुलिस थाना करेली को निर्देश l

भागीरथ तिवारी करेली

कलेक्टर को शिकायत करने के बाद चांदसी दवाखाना सील डाक्टर विश्वास पर कार्यवाही के लिए पुलिस थाना करेली को निर्देश 

करेली झोला छाप डॉक्टरो पर कोई कार्रवाई नहीं होने से शासन से बिना मान्यता से मरीजों का इलाज करते रहते हैं l मरीज के इलाज करते समय इस तरह के डॉक्टर बड़ी लापरवाही करते समय मरीज को मौत के मुंह में पहुंचने के लिए कोई कसर भी नहीं छोड़ते हैं ऐसे ही एक घटना करेली में हुई जहां पर इमालिया रोड पर स्थित चांदसी दवाखाना के डॉक्टर विश्वास ने गुर्दा रोग बवासीर का इलाज सन 2021 में करने के बाद शिकायतकर्ता सुभाष वार्ड निवासी को लगी तो 24 दिसंबर 2023 कोलगी तो पुलिस थाना करेली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई करने की संबंधी पत्र दिया l इस पत्र को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद शिकायतकर्ता ने जनसुनवाई के दौरान 2 जनवरी 2024 को शिकायत जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नरसिंहपुर में दी पर महिला ने आप बीती सुनाई l शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर सीएम एच ओ डॉक्टर राकेश बोहरे ने आकर चांदसी दवाखाना जाकर उसके एवं बाजू वाली मेडिकल की दुकान की जांच की गई तो बिना परमिशन के एवं बिना मान्यता के इलाज करने एवं दवाई विक्रय करने को लेकर चांदसी दवाखाना को सील कर दिया और सील कर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाना करेली प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि चांदसी दवाखाना के संचालक डॉक्टर विश्वास पर एफ आई आर दर्ज कर अपराध पंजीकृत करें और शिकायतकर्ता से भी कहा कि पुलिस थाना करेली में जाकर अपना बयान दर्ज कराए जिससे कि डॉक्टर विश्वास पर नियमानुसार कार्रवाई हो सके l

Aditi News

Related posts