मुख्यमंत्री श्री चौहान का भामा हैलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
जनता के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान
नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को भामा हैलीपैड पहुँचने पर यहाँ मौजूद लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री जालम सिंह पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत करने के लिए ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में पहुंचकर उनके अभिवादन के लिए आतुर दिखाई दिये। जनता के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी उनका अभिवादन किया। यहां मौजूद लाड़ली बहनों ने भी तिलक लगाकर एवं फूल- माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपेड से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान हैलीपैड पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, पूर्व विधायक भैयाराम पटैल, अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।