39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

क्षेत्रीय शालाओं के बच्चे राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए चयनित 

क्षेत्रीय शालाओं के बच्चे राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए चयनित

गाडरवारा। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शासकीय शालाओ की कक्षा 2 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं के बौद्धिक कौशल के लिए आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में साईंखेड़ा विकासखण्ड के बच्चों ने परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं प्राथमिक शिक्षक ब्रजेश श्रीवास की मेहनत गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंग लाई है । शाला से 5 वी कक्षा के छात्र केदार मेहरा जिला स्तरीय ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय ओलंपियाड हेतु चयनित हुए है। इसके अलावा शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला गाडरवारा से 7 वी की छात्रा अंशिका मेहरा एवं 6 वी की छात्रा शताक्षी कतिया भी राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए चयनित हुई है। शाला के प्रधानपाठक रजनीश गुप्ता सहित शिक्षको कमलेश कोरी, मालती आर्य, वंदना दुबे, सपना बसेडिया , कृष्णा चौहान के कुशल मार्गदर्शन में छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। छात्र छात्राओं के राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी, जिला परियोजना समन्वयक आर पी चतुर्वेदी, बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, पवन राजौरिया सहित समस्त जनशिक्षको, प्राचार्यो एवं शिक्षको ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।

Aditi News

Related posts