कुंडलपुर महोत्सव की तैयारियां, कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र जैन तीर्थ कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव को लेकर कुंडलपुर ऑफिस में एक बैठक आयोजित की गई। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न समितियों के प्रभारियों के साथ चल रही तैयारियों की समीक्षा की।सफाई व्यवस्था ,विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था ,बैरीकेड व्यवस्था, जलप्रदाय व्यवस्था ,यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति व्यवस्था आदि पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ ,संयोजक वीरेश सेठ, सहसंयोजक सुधा मलैया ,डॉक्टर रमेश बजाज ,रमेश गोयल, इंजीनियर आरके जैन, अशोक सराफ, ललित सराफ ,स्वतंत्र खिमलासा, पदमचंद खली, संजय कुबेर अनिल मम्मा, यूसी जैन, मोनू गांगरा ,जयकुमार जलज, प्रभात सेठ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही।