25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को 

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को

गाडरवारा। क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं के जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता के लिए क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक के बच्चों के लिए शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त प्रतियोगिता मे 5 व 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक एवं 2 बजे से 3:30 बजे तक की अवधि में छात्र छात्राएँ ओएमआर सीट पर प्रश्नों को हल करते हुए सही उत्तर पर गोला लगाएंगे। उक्त प्रतियोगिता में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड़ उपरांत विषयवार चयनित कक्षा 2 एवं 3 के बच्चे हिंदी, अंग्रेजी व गणित, कक्षा 4 एवं 5 के बच्चे हिंदी,अंग्रेजी , गणित व पर्यावरण एवं कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राएँ हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी आदि विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे। विदित हो कि उक्त प्रतियोगिता में परीक्षा केंद्रों तक बच्चों को पहुंचाने के लिये चीचली एवं साईंखेड़ा बीआरसी कार्यालय द्वारा वाहनों की व्यवस्था जनशिक्षा केंद्र पर की गई है । प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र दिये जा चुके है। बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम एवं बीआरसी गिरीश पटैल, डी के पटैल ने शाला प्रधानपाठकों से जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में अपनी शाला के चयनित बच्चों को शामिल कराने की अपील की है।

Aditi News

Related posts