35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

Gadarwara बीआरसी एवं बीएसी ने किया निरीक्षण


गाडरवारा।गत दिवस बी आर सी चंदन शर्मा एवं बी ए सी योगेन्द्र झारिया के संयुक्त दल ने बहु चर्चित राज्य स्तरीय मॉडल शाला -शासकीय प्रा.बालक शाला तूमड़ा की मुहल्ला कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण दल द्वारा सर्व प्रथम राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटैल द्वारा संचालित मुहल्ला कक्षा का निरीक्षण करते हुये बी. आर .सी. चंदन शर्मा ने उपस्थित बच्चों से प्रश्न पूछे ,इस दौरान कक्षा-3 की छात्रा महक कुशवाहा ने दिनों के नामों की सही सही स्पेलिंग बताई यह सुनकर श्री शर्मा ने प्रशन्नता व्यक्त की |निरीक्षण दल द्वारा कार्यरत सभी शिक्षकों की मुहल्ला क्लासों अलग अलग गहन निरीक्षण किया, शाला प्रमुख मनीष पटैल , शिक्षिका सरोज सिलावट ,वर्षा गुमास्ता,ज्योति राजपूत,विमला भलावी आदि शिक्षकों की मुहल्ला कक्षाओं को काफी गहनता पूर्वक अवलोकन करते हुये सभी शिक्षकों को बी.ए सी.श्री झारिया ने प्रतिभा पर्व वर्कशीट चैक करने संबंधि विशेष निर्देश दिये और बच्चों की वर्क बुक भी देखीं | मुहल्ला कक्षाओं के निरीक्षण उपरान्त निरीक्षण दल ने मॉडल शाला की स्वच्छता ,नवनिर्मित पुस्तकालय ,बाटिका का रखरखाव , पेवरब्लाक युक्त फर्श,फ्लैशबोर्ड,शौचालय आदि का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये | इस मौके पर बी ए सी झारिया ने शाला प्रमुख मनीष पटैल और मॉडल शाला को मूर्त रूप देने वाले शिक्षक हल्के वीर पटैल से शाला को अब राज्य से राष्ट्रीय स्तर के लिये पहुँचाने हेतु नवीन रणनीति बनाने एवं विभिन्न नवाचारों को नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को लाभान्वित कराने संबंधि गहन चर्चा की गई ,बी.आर .सी.महोदय द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया | गौरतलब है कि कोरोनाकाल में राज्य शासन के निर्देश पर हमारा घर – हमारा विद्यालय के तहत मुहल्ला कक्षाओं का संचालन शासन की गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है |राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर ने 10 माह से संचालित मुहल्ला कक्षाओं और डिजिलेप आनलाइन शिक्षण पर एक शोध किया है, जिसमें ऱाज्य शासन की इस मुहिम को एक सफलतम योजना बताया और कहा की सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने इस कार्य में बखूबी अपना बहुमूल्य योगदान देते हुये कोरोना संकंट को अवसर में बदला है इस समय में अनेक शालाओं में चित्रकारी और शाजसज्जा की गई है |

Aditi News

Related posts