68 वी राज्य स्तरीय शालेय कब्बडी प्रतियोगिता जारी
बालक /बालिका वर्ग 17 आयु वर्ष मे प्रदेश के संभागों की टीम कर रही है सहभागिता
गाडरवारा। नगर मे 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रूद्र कॉलेज मैदान मे जारी है । उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर तक आयोजित होने वाली 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर व जबलपुर संभाग के खिलाड़ी और ऑफीशियल्स भाग लें रहे हे। बीते सोमवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह से देर शाम तक बालक एवं बालिका आयु वर्ग मे विभिन्न संभागों के मध्य अनेक मैच खेले गए जिनमे छात्र छात्राओ ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को मैच जिताया। दूसरे दिन खेले गए मेचों के पूर्व समाज के विभिन्न वर्गों, भाजपा नेताओं, रोटरी क्लब, कदम संस्था,जैन महिला मंडल, सहित साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, पत्रकार कमल ठाकुर, लालसाहब कौरव, पवन प्रतवानी एवं अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मेचों का आनंद लिया। दूसरे दिन संपन्न हुए मेचों मे बालक वर्ग मे रीवा संभाग ने जबलपुर को, जनजातीय कार्य विभाग ने जबलपुर को, इंदौर ने ग्वालियर संभाग को, उज्जैन ने नर्मदापुरम संभाग को, रीवा ने जबलपुर संभाग को, उज्जैन ने सागर संभाग को, इंदौर ने नर्मदापुरम संभाग को एवं रीवा ने शहडोल संभाग को हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के अंतर्गत खेले गए मैचो मे रीवा संभाग ने शहडोल को, इंदौर ने सागर संभाग को, भोपाल ने ग्वालियर संभाग को, जबलपुर ने उज्जैन संभाग को, सागर ने नर्मदापुरम को, रीवा ने इंदौर संभाग को,जबलपुर ने जनजातीय कार्य विभाग को, शहडोल संभाग ने इंदौर को हराया जबकि उज्जैन एवं भोपाल के मध्य खेला गया मैच स्कोर 19-19 से ड्रा रहा। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता आयोजन से जुडी व्यवस्थाओ का अवलोकन कर जरुरी दिशा निर्देश दिए। प्रतियोगिता के मेचों मे कामेंट्री शिक्षको राजेश गुप्ता एवं सुनील सोनी द्वारा की गईं जबकि रेफरी की भूमिका देवेश वैध,इमाम खान, उमाशंकर छिरा सहित अन्य ने निभाई। इसके अलावा प्रतियोगिता की व्यवस्थाओ मे बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, प्राचार्य आरती पाठक, सुनीता पटैल, एस के मिश्रा, जयमोहन शर्मा, सुशील शर्मा, सतीश नाईक, संजय सोनी, आनंद चौकसे, विनय शंकर शर्मा, प्रसन्न खत्री बीआरसी संदीप स्थापक,मनीष कटारे, नागेंद्र त्रिपाठी, मधुसूदन पटैल, मनीष शंकर तिवारी, अर्चना तिवारी, सिराज अहमद सिद्धिकी,राजेंद्र गुप्ता,धनीराम मेहरा, योगेश सोनी, वीरेंद्र चौरसिया, के के राजोरिया, पवन राजोरिया, राजेश दुबे,अर्पणा ब्राउन, अनुज जैन, मुकेश पटैल, अजय सोनी, आदित्य द्विवेदी, आरिज खान, अमित पटैल, सुरेन्द्र पटैल, रोहित बाल्मीक, प्रदीप जाटव सहित अन्य का सहयोग मिल रहा है।