30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,निदानात्मक कक्षाओ के माध्यम से हो रही कमजोर छात्र छात्राओं की पढ़ाई,बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बेहतर बनाने की दिशा में सार्थक पहल

निदानात्मक कक्षाओ के माध्यम से हो रही कमजोर छात्र छात्राओं की पढ़ाई,बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बेहतर बनाने की दिशा में सार्थक पहल

गाडरवारा। जिले सहित क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के मद्देनजर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूलों एवं हायर सेकंडरी विद्यालयो में नित नए नवाचार किए जा रहे है। इन्ही नवाचारों की कड़ी में शाला समय के अतिरिक्त समय मे कक्षा 9 वी एवं 10 के पढ़ाई में कमजोर डी एवं ई ग्रेड के छात्र छात्राओं के लिए निदानात्मक कक्षाएं लगाई जा रही है । इन कक्षाओ में विषय शिक्षको द्वारा सरल तरीके से छात्र छात्राओं को पढ़ाकर कठिन बिंदुओं का निराकरण कराया जा रहा है। बीते दिनों गाडरवारा आये डीईओ एच पी कुर्मी ने समीक्षा बैठक के उपरांत चर्चा में बताया था कि पिछले वर्ष जिले का 10 एवं 12 वी कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम अव्वल रहा था। इस वर्ष भी इसी निरंतरता को बनाए रखने एवं औऱ बेहतर परिणाम के लिए निदानात्मक कक्षाओ पर विशेष फोकस किया गया है। इन कक्षाओ के संचालन की पूर्ण जिम्मदारी विद्यालय प्राचार्य की है। जिला स्तर से इन कक्षाओ की सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है। बीईओ प्रतापनारायण एवं ए के रघुवंशी ने समस्त प्राचार्यो से नियमित रूप से उनके विद्यालयों में निदानात्मक कक्षाओ के संचालन की बात पर जोर दिया है ।

Aditi News

Related posts