37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, शिक्षक संदर्भ समूह ने किया शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित 

शिक्षक संदर्भ समूह ने किया शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित

5 एवं 8 वी परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देने वाली लगभग 600 शालाओ के शिक्षको को किया सम्मानित

गाडरवारा। गत दिवस शिक्षक संदर्भ समूह जिला नरसिंहपुर द्वारा स्थानीय शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आडिटोरियम में शिक्षक संगोष्ठी एवं वर्ष 2023 में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित 5 वी एवं 8 वी वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देने वाली साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा विकासखंडों की शासकीय शालाओ के शिक्षको का वृहद स्तर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 600 शिक्षको को अतिथियों ने माला पहनाकर तथा ट्रॉफी,मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया एवं अतिथियों का स्वागत शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी, निर्मला मेहरा, पवन राजौरिया, मधुसूदन पटैल, सत्यम ताम्रकार, राजेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द पटैल, भानु राजपूत, सुरेश श्रीवास, अनिरुद्ध अवस्थी, अंजुलता नेमा, प्रियंका अग्रवाल, हेमलता राजपूत, सुषमा पटैल एवं भागवती मेहरा सहित अनेक शिक्षको ने किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, शिक्षक संदर्भ समूह गीत की प्रस्तुति शिक्षकों ने दी । कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षक संदर्भ समूह के प्रदेश समन्वयक डॉ दामोदर जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए शिक्षक संदर्भ समूह की स्थापना एवं कार्यों से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आचार्यों को सम्मानित किया जा रहा है ये अत्यंत ही प्रशंसनीय कार्य है। शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य करते है समाज को भी शिक्षको का सम्मान करना चाहिए । उन्होने कहा कि ऐसा प्रावधान किया जाए कि शिक्षक संदर्भ समूह से हम लोगो भी जुड़ सकें। कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आये विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा कि शिक्षक सदैव सम्मान के हकदार है । शिक्षक संदर्भ समूह का आयोजन प्रेरणादायी है जल्द मेरी विधानसभा में भी शिक्षको को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में पुर्व विधायक गोविंद सिंह पटैल ने कहा कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में पाली, तूमड़ा, रायपुर के स्कूल बेहतर कार्य कर दूसरी शालाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत कर रहे है। कार्यक्रम में मिनेन्द्र डागा ने कहा कि उन्होंने अभी तक इतना बेहतर सुव्यवस्थित कार्यक्रम नही देखा । महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ने कहा कि शिक्षको के सम्मान कार्यक्रम में सहयोग कर आत्मीय प्रसन्नता की अनुभूति होती है। कार्यक्रम में ग्राम सांगई की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में 20 वर्षों से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने वाले बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे सहित बेहतर परिणाम हेतु बीईओ एवं बीआरसी साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनूप जैन,जिला पंचायत सदस्य डॉ योगेश कौरव, पार्षद चन्द्रकांत शर्मा , समाजसेवी मुकेश बसेडिया, पीयूष जैन, रामदास कौरव,कीरत सिंह पटैल, अरुण बड़कुर, चेतन लूनावत, बबली तोषनीवाल, कमलेश कौरव, चंद्रप्रकाश पटैल, नरेंद्र पटैल आदि मंचासीन रहे। विदित हो कि सम्मान कार्यक्रम से पूर्व आयोजित शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षक संदर्भ समूह से भोपाल से आये बिजेंद्र भदौरिया , के के राजोरिया, भानु राजपूत सहित अन्य जिलों से आये शिक्षको ने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीएसी पवन राजौरिया एवं माध्यमिक शिक्षक मनीष शंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन सिराज अहमद सिद्दिकी ने किया। कार्यक्रम मे बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल, डी के पटैल, प्राचार्य अनूप शर्मा, एस के मिश्रा,एम के चक्रवर्ती, जयमोहन शर्मा, के के वर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, नगेंद्र त्रिपाठी सहित समस्त जनशिक्षको एवं सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Aditi News

Related posts