गाडरवारा पिंक पेटल्स क्लब की बैठक सम्पन्न
गाडरवारा ।सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवीय मूल्यों महत्व के लिए काम करने वाली महिलाओं की संस्था पिंक पेटल्स इनर व्हील की एक संगठनात्मक बेठक स्थानीय अध्यक्ष वंदना श्रीकांत राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारियों श्री मती बीना शाह, स्मिता बियानी, ने क्लब के उद्देश्यों, लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए अपनी गतिविधियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने की आवश्यकता बताते हुए रिमझिम जैन व्दारा न्यूज लेटर पृष्ठ भाग का विमोचन किया गया ।सचिव अंकिता जैन, विजेता कौरव, सुरभि जैन, आंकाक्षा जैन,, नेहा सोनी, रिध्दि जैन, विशाखा कठल, आरोही जैन, अंजुल जैन, स्वाति जैन, आदि उपस्थित थे ,कार्यक्रमों के अंतिम चरण में दिव्यांग बच्चों को उपहार वितरित किए गए ।