36.8 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता,हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीगण को दो दिवस में किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता,हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीगण को दो दिवस में किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीगण को दो दिवस में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 04/01/2024 को थाना गाडरवारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैंड के पास गाडरवारा में झगड़े की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँच मारपीट में घायल शेख असगर एवं शेख इमरान को शासकीय अस्पताल गाडरवारा पहुँचाया गया । प्रार्थी शेख असगर पिता शेख जब्बार की रिपोर्ट पर आरोपी शफीक कुरैशी,राहुल कुचंबदिया,विकास कुचबंदिया एवं संजय कहार द्वारा जान से मारने की नियत से लाठीयों से मारपीट करने की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 307,294,323,34 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना के बाद से ही आरोपीगण लगातार फरार चल रहे थे । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार ने घटना की गंभीरता को दृष्टीगत गाडरवारा पुलिस को तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने एवं आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पृथक-पृथक पुलिस टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई । विवेचना के दौरान पुलिस टीम गाडरवारा को गोपनीय जानकारी के आधार पर घटना के आरोपीगण शफीक पिता रफीक कुरैशी उम्र 35 वर्ष निवासी हनुमान वार्ड गाडरवारा,विकास पिता मलखान कुचबंदिया उम्र 30 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा,राहुल पिता राजू कुचबंदिया उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड गाडरवारा एवं संजय उर्फ राजा पिता सियाराम कहार उम्र 30 वर्ष डोलाबाबा विवेकानंद वार्ड गाडरवारा को घटना के दो दिवस में कटनी से पुलिस अभिरक्षा में लेने में सफलता प्राप्त की ।
प्रकरण के आरोपीगण को ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा पूर्व में भी उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध आबकारी एक्ट,मारपीट,बलवा,आर्म्स एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है । जिनके विरूद्ध अन्य प्रकरणों में जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।
*मुख्य भूमिकाः-* हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपीगण की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर,सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,वरिष्ठ आरक्षक राकेश झा,आरक्षक दिनेश पटैल,आरक्षक सुजीत बागरी,आरक्षक प्रशांत सिंह राजपूत,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट की मुख्य भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts