24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

गाडरवारा, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज की शताब्दी मनाई गई

शंकराचार्य स्वरूपानंद शताब्दी मनाई गई

गाडरवारा । नरसिंहपुर मंगलम के आव्हान पर बैकुंठवासी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज जन्म जयंती का शताब्दी महोत्सव का आयोजन स्थानीय देव हनुमान शंकर मंदिर पलोहा नाका में आयोजन समिति के निर्देशानुसार मनाया गया ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में यशवंत राव नाईक ने चित्रपट का वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार पूजा अर्चना, की।पुष्प माला, चंदन, दीपदान, और प्रसादी वितरण किया गया, साथ ही गुरुवर के संस्मरण राव ओमप्रकाश, अशोक मोलासरिया ने उपस्थित जनो को बताये । इस अवसर पर मंदिर क्षेत्र के श्रध्दालुओं की उपस्थिति आने जाने के साथ बनी रही ,नगर के अन्य देवालयों, परिवारों में भी एक सौ वां जन्मोत्सव पर्व मनाया गया ।

Related posts