37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, सुभाष पार्क चौराहे पर स्थापित होगी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा

संदीप राजपूत,नरसिंहपुर

सुभाष पार्क चौराहे पर स्थापित होगी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा,

करणी सेना स्वयं के खर्चे पर प्रतिमा स्थापना को नपा की मंजूरी
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के ह्रदय स्थल सुभाष पार्क चौराहे पर हिन्दू ह्रदय सम्राट , राजपूताना गौरव की आन , बान और शान महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत के मुताबिक महाराणा प्रताप जी की विशालकाय और भव्य प्रतिमा की स्थापना के लिए करणी सेना ने नगरपालिका प्रशासन से सुभाष पार्क के पास स्थान की मांग की थी , संगठन की मांग पर पालिका प्रशासन ने सहानुभूति पूर्वक ,उदारता दिखाते हुए सुभाष पार्क चौराहे के पश्चिम तरफ डिवाइडर पर प्रतिमा स्थापना की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। इस विषय को लेकर विगत दिवस करणी सेना के नरसिंहपुर जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक अर्जुन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में रखी गई जिसमे स्थान आवंटित करने के लिए नगरपालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया साथ ही आगामी दिनों में प्रतिमा निर्माण से लेकर स्थापना तक की रूप रेखा बनाई गयी। संगठन के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए की महाराणा प्रताप जी की विशाल प्रतिमा के निर्माण के लिए समाज के अलावा सभी लोगों का सहयोग लिया जाये। व्यापक अभियान चलाकर इस कार्यक्रम में शामिल होने और प्रतिमा की स्थापना को भव्य और दिव्य बनाने की कोशिश की जानी चाहिए। सुभाष पार्क चौराहा का नामकरण महाराणा प्रताप चौराहे के रूप में हो इसके लिए भी प्रस्ताव दिया गया। प्रतिमा अनावरण का विस्तृत कार्यक्रम आगामी दिनों में जारी किया जायेगा साथ ही यह भी निर्णय किया गया प्रतिमा की ऊंचाई 15फ़ीट तक होनी चाहिए ताकि भारत के गौरव का यशोगान करने वाले महाराणा प्रताप जी को उचित सम्मान दिया जा सके। बैठक में करणी सेना के जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन राजपूत के अलावा,जिला उपाध्यक्ष संदीप राजपूत, महिला इकाई करणी सेना की जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा राजपूत व उनकी टीम, राजपूत समाज तहसील अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह राजपूत, करणी सेना के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश सिंह तोमर, श्री सालिकराम राजपूत, श्री रोशन सिंह राजपूत, श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, श्री पुष्पेंद्र बक्शी, श्री शैलेन्द्र राजपूत, श्री संतोष सिंह राजपूत, डॉक्टर यादव, श्री शिवराज सिंह, श्री यादवेंद्र सिंह, श्री त्रिभुवन सिंह, विजय राजपूत,युवा वर्ग से श्री प्रियंक राजपूत, श्री दिनेश राजपूत, श्री योगेंद्र राजपूत, श्री ऋषिराज राजपूत, श्री विवेक राजपूत, श्री विक्रम राजपूत,लखन राजपूत, राम राजपूत, रुद्र राजपूत, मयंक राजपूत, गौरव बक्शी,आर्यन राजपूत,राजा राजपूत, ओम राजपूत, गोपाल राजपूत, शिवम राजपूत, ललित राजपूत, रोहित राजपूत मोनू राजपूत,संजय राजपूत उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts