28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नवांकुर संस्थाओं ने सीता रेवा नदी में किया बोरी बंधान

नवांकुर संस्थाओं ने सीता रेवा नदी में किया बोरी बंधान

गाडरवारा ।चीचली सीता रेवा नदी गांगई घाट पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवाकुर संस्था माही सामाजिक विकास संस्था एवं विकास खंड की नवांकुर संस्थाओ सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं ने मिलकर जन भागीदारी से नदी पर 200*बोरियों से बोरी बंधान किया यह बंधन जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक समन्वयक की उपस्थिति मैं किया गया जयनारायण शर्मा द्वारा बताया गया कि इस बंधान से आने वाले समय में भूमिगत जलस्तर में बढोत्तरी होगी.गर्मी में पशुओं एवं जीव जन्तुओं को पीने का पानी मिलेगा.कृषि सिंचाई का रकवे मैं वृद्धि होगी।

फसल ज्यादा उत्पादित होने से किसानों की आय में बृद्धि होगी।.जल का संरक्षण व संबर्द्धन होगा।

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के इस जल संरक्षण व संबर्द्धन के इस प्रभावी एवं अभिनव कार्य से आस-पास की समितियों व सामाजिक संस्थओं को प्रेरणा प्राप्त होगी जिससे प्रेरित हो कर ज्यादा जल संरक्षण व संबर्द्धन की दिशा में कार्य हो बोरी बंधान कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक सुश्री स्मिता दांण्डे ,नवांकुर संस्थाओं से संतोष चौरसिया, जन शक्ति सेवा समिति से रामकृष्ण राजपूत , हरदौल जन सेवा समिति से रामेश्वर वर्मा , श्रीमती नीरू राजपूत परामर्शदाताओं में सुभाष उदैनिया, प्रदीप कुमार कौरव , रामस्वरूप कौरव , संजय पाठक , सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओ की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts