35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राईम ब्रांच एंव थाना लार्डगंज पुलिस की कार्यवाही,2 शातिर वाहन चोर एवं सहयोग करने वाली महिला गिरफ्तार, चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की जप्त

क्राईम ब्रांच एंव थाना लार्डगंज पुलिस की कार्यवाही,2 शातिर वाहन चोर एवं सहयोग करने वाली महिला गिरफ्तार, चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1-मोह. इमरान उम्र 25 वर्ष निवासी बेनी सिंह की तलैया
2-सलमान मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी गोहलपुर चौराहा,
3-श्रीमति मनीषा झारिया उम्र 47 वर्ष निवासी मोहनिया झण्डा चौक रांझी

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी -* थाना लार्डगंज कें अपराध क्रमांक 568/21, एवं 101/23 तथा धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि

*जप्ती* – 6 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना लार्डगंज एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की जप्त की गयी है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीनाथ की तलैया में 2 युवक एक मोटर सायकिल लिये खडे है जो बहुत की कम कीमत में मोटर सायकिल बेचने की बात कर रहे हैं, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर तत्काल क्राईम बाचं एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा दबिश दी गयी जहॉ 2 युवक एक काले रंग की मोटर सायकिल लिये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, जिन्हेंने पूछताछ पर अपने नाम मोह. इमरान उम्र 25 वर्ष निवासी बेनी सिंह की तलैया एवं सलमान मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी गोहलपुर चौराहा बताये वाहन के कागजात पेश ने करने पर देने को थाने लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो उक्त मोटर सायकिल श्रीनाथ की तलैया से चुराना स्वीकार करते हुये 5 और मोटर सायकिलें थाना लार्डगंज, अधारताल एवं राझी क्षेत्र से चोरी कर मोहनिया झण्डा चौक निवासी श्रीमति मनीषा झारिया के घर पर छिपाकर रखना बताये , दोनों की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमएम 4727, एमपी 20 एमएल 8612, एमपी 20 एमजे 0356, एवं 3 बिना नम्बर की मोटर सायकिलें जप्त करते हुये श्रीमति मनीषा झारिया उम्र 47 वर्ष निवासी मोहनिया झण्डा चौक रांझी को भी अभिरक्षा में लेते हुये थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 568/21, एवं 101/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तारी करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत भी कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति संध्या चंदेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रवि बरकडे, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, आरक्षक मानवेन्द्र, राकेश, वीरेन्द्र, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली , बालगोविंद शर्मा, नीरज तिवारी , आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1-मोह. इमरान उम्र 25 वर्ष निवासी बेनी सिंह की तलैया
2-सलमान मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी गोहलपुर चौराहा,
3-श्रीमति मनीषा झारिया उम्र 47 वर्ष निवासी मोहनिया झण्डा चौक रांझी

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी -* थाना लार्डगंज कें अपराध क्रमांक 568/21, एवं 101/23 तथा धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि

*जप्ती* – 6 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना लार्डगंज एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की जप्त की गयी है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीनाथ की तलैया में 2 युवक एक मोटर सायकिल लिये खडे है जो बहुत की कम कीमत में मोटर सायकिल बेचने की बात कर रहे हैं, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर तत्काल क्राईम बाचं एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा दबिश दी गयी जहॉ 2 युवक एक काले रंग की मोटर सायकिल लिये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, जिन्हेंने पूछताछ पर अपने नाम मोह. इमरान उम्र 25 वर्ष निवासी बेनी सिंह की तलैया एवं सलमान मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी गोहलपुर चौराहा बताये वाहन के कागजात पेश ने करने पर देने को थाने लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो उक्त मोटर सायकिल श्रीनाथ की तलैया से चुराना स्वीकार करते हुये 5 और मोटर सायकिलें थाना लार्डगंज, अधारताल एवं राझी क्षेत्र से चोरी कर मोहनिया झण्डा चौक निवासी श्रीमति मनीषा झारिया के घर पर छिपाकर रखना बताये , दोनों की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमएम 4727, एमपी 20 एमएल 8612, एमपी 20 एमजे 0356, एवं 3 बिना नम्बर की मोटर सायकिलें जप्त करते हुये श्रीमति मनीषा झारिया उम्र 47 वर्ष निवासी मोहनिया झण्डा चौक रांझी को भी अभिरक्षा में लेते हुये थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 568/21, एवं 101/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तारी करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत भी कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति संध्या चंदेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रवि बरकडे, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, आरक्षक मानवेन्द्र, राकेश, वीरेन्द्र, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली , बालगोविंद शर्मा, नीरज तिवारी , आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts