32.9 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,पुरानी रंजिश को लेकर 17 वर्षिय किशोर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी भाई चंद घंटो में पकड़े गये

पुरानी रंजिश को लेकर 17 वर्षिय किशोर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी भाई चंद घंटो में पकड़े गये

थाना रांझी में आज दिनंाक 9-9-23 की दोपहर में मारपीट में घायल साहिल ठाकुर उम्र 17 वर्ष निवासी पुरानी मोहनिया केा उपचार हेतु सिविल अस्पताल लाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश कुमार दोहरे हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ साहिल ठाकुर के भाई नरेन्द्र सिंह उर्फ डब्बा उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी मोहनिया ने बताया कि वह टेªक्टर चलाता है साहिल ठाकुर उसके मामा का बेटा है जो पुरानी मोहनिया में उसके घर के पास रहता है आज सुवह लगभग 10 बजे साहिल गाय के लिये निप्पल लेने झण्डा चौक गया था, साहिल के साथ अजय कोल भी गया था । दोपहर लगभग 12-30 बजे अजय दौड़ते हुये आया एवं बताया कि साहिल को शुभम और सचिन कुशवाहा ने सिद्धबाबा के पास चाकू मार दिया है और खदेड़ रहे हैं तो वह तुरंत अपने साथियों के साथ सिद्धबाबा के पास गया वहां सचिन के घर के पास भाई साहिल पड़ा था सचिन और शुभम चाकू लिये खड़े थे जो हमें देखकर भागे, उसने साहिल को उठाया साहिल के दाहिने तरफ जांघ से खून निकल रहा था साहिल ने बताया कि शुभम और सचिन ने चाकू से मारा है, वह एवं अजय , साहिल को गाड़ी में बैठाकर सिविल अस्पताल रंाझी लेकर आये जहंा डाक्टर ने साहिल उम्र 17 वर्ष को मृत घोषित कर दिया , उसके भाई साहिल की सचिन एवं शुभम कुशवाहा ने चाकू से हमलाकर हत्या की है ।

पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी सचिन कुशवाहा एंव शुभम कुशवाहा दोनों निवासी पुरानी मोहनिया रांझी के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश कुमार दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी सचिन पटेल पिता राममिलन पटेल उम्र 19 वर्ष एंव शुभम पटेल पिता राममिलन पटेल उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी मोहनिया रांझी को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि आरोपियों का मृतक के भाई से पुराना विवाद था, एक माह पूर्व भी शादी पार्टी मे मृतक के भाई से आरोपियों का वाद विवाद हुआ था। दोनों की निशादेही पर घटना मंे प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये दोनो को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये दिनॉक 10-9-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय भूमिका- 17 वर्षिय किशोर की हत्या करने वाले आरोपियों को चंद घटों मंे पकड़ने में थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश कुमार दोहरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, सुनील दुबे, शरद, आरक्षक मनीष पटेल, एवं अर्पित की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts