भागीरथ तिवारी करेली
सभागार में धरना दिया नगर पालिका अध्यक्षा ने
करेली । नगर पालिका करेली में आज बड़ी असमंजस की स्थिति देखने को मिली l आज शनिवार को चंद्रयान को उपलब्धि को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार के द्वारा इस उपलब्धि को लेकर पत्रकारों को चर्चा के लिए बुलाया l जब पत्रकार नगर पालिका करेली के सभागार में पहुंचे तो वहां पर चंद्रयान उपलब्धि की चर्चा करते-करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ममार के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा बनकर के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा करने लगी और इस भ्रष्टाचार को लेकर नगर पालिका सभागार में धरना देने की बात करने लगी l इस धरने के संबंध में भ्रष्टाचार के द्वारा किया गए कार्यों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार के पुत्र संदीप ममार नगर पालिका अधिकारी के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की बात करने लगे मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा बुनकर की उपस्थिति में यह कार्य किया जा रहा था l जबकि आज मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लोक अदालत का आयोजन भी नगर पालिका करेली में किया जा रहा था नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार के द्वारा आनन फानन में बिना सूचना के अपने कुछ पार्षदों को लेकर धरना दे दिया गया l इस धरने की सूचना प्रशासन को देना चाहिए थी l पर ऐसा नहीं किया गया l परमिशन भी l नहीं गई l ओर धरना देने की बात कलेक्टर महोदया जी को बताया गया l कलेक्टर महोदया को जानकारी लगते ही उन्होंने डिप्टी कलेक्टर अनीता पटेल को नगर पालिका करेली पहुंचाया जहां पर डिप्टी कलेक्टर के द्वारा लिखित शिकायत को लेकर जांच करने की बात की गई और बिंदुओं को लेकर भ्रष्टाचार की बात की जा रही थी उसे स्थलों का भी निरीक्षण कर जांच करने की बात एक सप्ताह में करने की बात की l