29.1 C
Bhopal
May 18, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गोपाल भार्गव ने आई ए एस नियाज अहमद खान एवं उनके द्वारा लिखित बहुचर्चित पुस्तक “ब्राह्मण: द ग्रेट” दोनो की जमकर तारीफ की

गोपाल भार्गव ने आई ए एस नियाज अहमद खान एवं उनके द्वारा लिखित बहुचर्चित पुस्तक “ब्राह्मण: द ग्रेट” दोनो की जमकर तारीफ की।उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जो कि मध्यप्रदेश में सेवारत हैं श्री नियाज अहमद खान ने अपने द्वारा लिखित और बहुचर्चित पुस्तक “ब्राह्मण: द ग्रेट” का हिंदी संस्करण मुझे भेंट किया। श्री नियाज खान इसके पहले प्रकाशित इसी किताब का अंग्रेजी संस्करण भी मुझे भेंट कर चुके हैं। किताब का अध्ययन करने के बाद  मुझे अनुभव हुआ कि श्री नियाज खान बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वह चिंतक, सृजक और खबर खोजी भी हैं। प्रशासनिक व्यस्तताओं के बावजूद भारत की सामाजिक व्यवस्था के विषय पर उनकी गहरी पकड़ है। अभी जब मैं तीन माह पूर्व प्रदेश का पीडब्ल्यूडी मंत्री था तब वे इस विभाग में उपसचिव के रूप में पउनसे चर्चा के बाद मैंने समझा कि वे भारत की एंसीएन्ट इंडियन हिस्ट्री के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं।उनकी इस पुस्तक में कहीं भी जातिवाद और साम्प्रदायिकता का लेश मात्र भी आभास नहीं होता है।

Aditi News

Related posts