35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राइम ब्रांच एवं थाना ओमती पुलिस की कार्यवाही, फायर आर्म्स सहित 2 आरोपी पकडे गये, देसी 2 पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त

क्राइम ब्रांच एवं थाना ओमती पुलिस की कार्यवाही, फायर आर्म्स सहित 2 आरोपी पकडे गये, देसी 2 पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन-2/अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना ओमती एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपी को 2 पिस्टल एवं 3 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

 

थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दिनंाक 4-4-24 की रात क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा उर्फ नीरज सोनकर पिस्टल लेकर सेलटेक्स आफिस के सामने खड़ा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बाबा उर्फ नीरज सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी शिवपार्वती मंदिर के पास भरतीपुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में पिस्टल जिसकी मैगजीन में 2 कारतूस लगे हैं खोंसे मिला , आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये, पिस्टल के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने एक अन्य पिस्टल शिवम उर्फ शिवांस गुप्ता केा देना बताया । शिवम उर्फ शिवांस गेट नम्बर 4 के पास खड़े होने की जानकारी लगने पर तत्काल गेट नम्बर 4 के पास दबिश देकर शिवम उर्फ शिवांस गुप्ता को पकड़ा गया जो तलाशी लेने पर कमर में एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक कारतूस लोड है खोंसे मिला, जिसे जप्त करते हुये दोनेां आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त फायर आर्म्स कहां से और कैसे प्राप्त किए के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को फायर आर्म्स सहित पकड़ने में उप निरीक्षक बलवीर सिंह तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित , मन्नू सिंह, हरिशंकर गुप्ता, सतेन्द्र यादव ,नीरज तिवारी की सराहनीय भ्ूामिका रही।

Aditi News

Related posts