25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,डुमना रोड महगवॉ के जंगल में बैठे जुए के फड़ पर छापा 18 जुआड़ी गिरफ्तार, 1 लाख 19 हजार रूपये नगद एवं 18 मोबाइल, बेटरी, सोलर होम यूपीएस मल्टी पर्पस पोर्टेबल सीएफएल यूपीएस जप्त

डुमना रोड महगवॉ के जंगल में बैठे जुए के फड़ पर छापा

18 जुआड़ी गिरफ्तार, 1 लाख 19 हजार रूपये नगद एवं 18 मोबाइल, बेटरी, सोलर होम यूपीएस मल्टी पर्पस पोर्टेबल सीएफएल यूपीएस जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* को विगत कुछ दिनो से थाना खमरिया अंतर्गत डुमना के जंगल में कुछ फड़बाजों द्वारा जुआरियों को एकट्ठा कर जुआ खिलाये जाने की सूचना मिल रही थी।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) को सूचना की तस्दीक करते हुये रेड कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में रात्रि में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के निर्देशन में चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से पतासाजी करते हुये ग्राम महंगवा बस्ती क्रेशर के पीछे जंगल में बैठे जुआ फड़ पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरी दिलीप कुमार राय निवासी मदनमहल गंगासागर, गढ़ा रोड, सतीष कुमार अहिरवार निवासी धनवंतरीनगर परसवाड़ा कालोनी, मोनती विश्वकर्मा निवासी मेडिकल कॉलेज गढ़ा, ओमप्रकाश गौतम निवासी गंगानगर संजीवनीनगर, मनोज धनवानी निवासी लाल मिट्टी घमापुर, पिन्टू सोनकर निवासी घमापुर चौक बेलबाग, अमन सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चौक बेलबाग, सूरज वंशकार निवासी प्रेमसागर हनुमानताल, सिराजुद्दीन निवासी बड़ी मदार टेकरी थाना हनुमानताल, सतीश यादव निवासी शीतलामाई बल्दीकोरी की दफाई घमापुर, भरत भूषण प्रजापति निवासी रज्जन डेयरी के पास शीतलामाई घमापुर, तरूण बर्मन निवासी आईटीआई माढ़ोताल, सूरज बाल्मीक निवासी एम एस कालोनी लेखा नगर सिविल लाईन, गणेश सिह निवासी व्हीकल मड़ई रांझी, अनूप सोनकर निवासी घमापुर खटीक मोहल्ला घमापुर, अकरम खान निवासी रद्दी चौकी पसियाना थाना गोहलपुर, सर्फराज अहमद निवासी ठक्कर ग्राम डाक्टर सेन की गली हनुमानताल , राजा उर्फ राजू यादव निवासी ग्राम गधेरी मुरियाटोला खम्हरिया वर्तमान पता ग्राम रिमझा टगर थाना माढ़ोताल, को पकड़ा गया, अंधेरा एवं झाडियों का फायदा उठाकर आरोपी रोहित यादव निवासी सुअरकोल, राहुल निवासी आईटीआई माढोताल के फरार हो गये जिनकी तलाश की गई जो नहीं मिले, पूछताछ पर जुआडियो ने अनूप सोनकर द्वारा नाल काटना बताया, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, 1 लाख 19 हजार रूपये , एक लांल रंग की बेटरी सोलर होम यूपीएस मल्टी पर्पस पोर्टेबल सीएफएल यूपीएस, 1 दरी, लाल पीला, काला रंग का वायर, 1 एलएईडी बल्व मय होल्डर फोकस मारने वाली कटोरी, 16 नग टच स्क्रीन मोबाइल, 2 नग की पेड मोबाइल, जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध थाना खमरिया में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार रोहित यादव निवासी सुअरकोल, राहुल निवासी आईटीआई माढोताल की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआरियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक सतीश झारिया, थाना खमरिया के सहायक उप निरीक्षक विनोद पटैल, प्रधान आरक्षक नीलकंठ, आरक्षक अनिरूद्ध, कंट्रोल रूम के प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डे, आरक्षक विकाश दुबे, मुकेश साहू एवं पुलिस लाईन के आरक्षक धीरू ंिसंह, हरिओम सिंह, अनूप कोल, रत्नेश , रिसाल, नितिन साहू, क्रान्ति, पराग जाट, विजय बंजारा की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts