35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली, नल जल योजना को लेकर लगाया जा रहा है पलीता l

भागीरथ तिवारी करेली

नल जल योजना को लेकर लगाया जा रहा है पलीता

करेली । भारत सरकार की नल जल योजना को लेकर प्रत्येक घर में जल पहुंचने की प्रक्रिया प्रारंभ है पर देखने में आ रहा है कि यह महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को सही तरीके से न मिलने के कारण आरोप लगाया जा रहा है l ऐसा ही एक मामला सामने आया है करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचयात भुगवारा में देखने को मिला यहां के ग्रामीण राजकुमार पटेल ,ताराचंद पटेल, बसंत पाठक, हाकम सिंह दुबे, श्याम लाल तिवारी, राजेश पाठक, बसंत ठाकुर, गोपाल पटेल आदि ने बताया कि हमारे ग्राम में नल जल योजना के तहत पानी के लिए पाइपलाइन डाली गई है और जो पाइप लाइन डाली गई है और जो पानी के लिए गड्ढे किए गए हैं l वह है ज्यादा गहरे न होने के कारण और इनमें 100 फीट पर मोटर डालने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा है l पानी न निकल पाने के कारण हम ग्राम के निवासी परेशान है हम लोगों का कहना है कि जब तक ग्राम में इस योजना के द्वारा सही काम नहीं किया जाता है तो ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक , एन ओ सी न दें इस ग्राम में इस योजना के नाम पर काम देखने वाला युवा जो कि बिहार से आया हुआ है जिसका नाम विपिन तिवारी बताया जा रहा है इसका न तो करेली पुलिस थाने में वेरिफिकेशन है और न ही यह कोई कर्मचारी संबधित विभाग से कर्मचारी है l यह ठेकेदार शर्मा का रिश्तेदार बताया जा रहा है ग्राम के लोगों ने यह भी बताया कि पानी की सप्लाई के लिए जो पाइप डाले गए हैं वह पाइप घर तक नहीं पहुंच रहे हैं l और कुछ ही दूरी पर डालकर छोड़ दिए जाते हैं l

Aditi News

Related posts