जिले में 26 अक्टूबर को 6 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन
नरसिंहपुर । विधानसभा निर्वाचन- 2023 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के चौथे दिन गुरूवार 26 अक्टूबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 6 अभ्यर्थियों ने 9 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। गोटेगांव में दो, नरसिंहपुर में एक, तेंदूखेड़ा में एक और गाडरवारा में दो अभ्यर्थियों ने नामांकन भरे।
गुरूवार को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव में भारतीय जनता पार्टी से महेन्द्र सिंह नागेश पिता रुप सिंह नागेश ने 3 नाम निर्देशन पत्र और भारतीय जनता पार्टी राकेश कुमार झारिया पिता नंहेलाल ने एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर में निर्दलीय से सपन कुमार श्रीधर पिता हरनचंद्र श्रीधर ने एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 120- तेंदूखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी से विश्वनाथ पिता विद्वान ने दो नामांकन पत्र प्रस्तुत किये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा में क्रांति जनशक्ति पार्टी से पूरन सिंह पिता गुलाब सिंह ने एक नामांकन पत्र और निर्दलीय से आर्य रवि परिहार पिता वीरन सिंह ने एक निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।