35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड कार्य परिषद की बैठक भोपाल में आयोजित

मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड कार्य परिषद की बैठक भोपाल में आयोजित
मध्य प्रदेश की गौशालाओ में संरक्षित गौ वंश के भरण पोषण एवं संवर्धन हेतु द्वितीय तैमास की बैठक में 52 करोड़ की राशि प्रदेश की समस्त जिला समिति में जारी कर दी गई है।।साथ ही जबलपुर, मंदसौर, एवं रायसेन जिले हेतु गौवंश वन्य विहार प्रारंभिक निर्माण कार्य हेतु भी राशि प्रदान की गई है ।।प्राय देखने में आता है कि खेतों में हार्वेस्टर का उपयोग फसल काटने के लिए किया जाता है। शेष नरवाई जला दी जाती है जिससे पर्यावरण का प्रदूषण भी होता है ‌। एवं गौवंश हेतु चार भूसा भी महंगी दर पर उपलब्ध होता है‌ ।।यही दृष्टिगत रखते हुए कृषि अभियांत्रिकी विभाग एवं गौ संवर्धन बोर्ड की सहभागिता से प्रदेश की 62 गौशालाओं को स्ट्रा रीपर हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जिससे गौशालाएं खेतों में नवाई से भूसा तैयार कर सकें। केंद्र सरकार की गोवर्धन योजना के माध्यम से एकीकृत गोबर गैस संयंत्र निर्माण हेतु प्रदेश की चयनित सात गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट की स्थापना की जा रही है ।जिसमें से तीन गौशालाएं क्रमशः उप जेल राजवाड़ा जिला देवास ।रामस्वनाम गोवंश सेवा धाम जिला सतना एवं जरारू धाम गौ अभयारण्य दमोह में निर्मित संयंत्र सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं ।गोबर गैस संयंत्र से प्राप्त बायोगैस का उपयोग गैस ईंधन के रूप में स्थानीय रसोई तथा शेष ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पादन हेतु किया जा रहा है ।।साथ ही इससे निर्मित वर्मी कंपोस्ट एवं जैविक खाद भी निर्माण किया जा रहा है। उक्त नवाचार पर भी समीक्षा की गई।।
जिला गौसमिति नरसिंहपुर के उपाध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्री अखिलेश्वर आनंद गिरि जी। प्रबंध संचालक एवं संचालक पशुपालन डॉक्टर आरके मेहिया। मध्य प्रदेश राज्य कुक्कुट विकास निगम के प्रबंधक डॉक्टर एच,भी,एस भदोरिया। ग्रामीण विकास विभाग के जॉइंट कमिश्नर श्री एम,एल ,त्यागी ।मध्य प्रदेश दुग्ध संघ से डा, निगम एवं नगरीय प्रशासन विभाग के उपसंचालक उपस्थित रहे।।

Aditi News

Related posts