39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण,नुक्कड़ नाटक से बताया मतदान महत्व

नरसिंहपुर, । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं पुलिस जवानों द्वारा सलामी ली गई। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों- कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा- छात्राओं ने नृत्य, शिव तांडव, गायन प्रस्तुत किया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश गान एवं प्रदेश की संस्कृति पर आधारित गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान एमएलबी स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने इन कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री और आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी ने किया।

कार्यक्रम में शिक्षा बैरागी, इशिका मेहरा, निधि जाटव, स्तुति स्थापक, अदिति चौधरी, दीपक लोधी, राजेश्वरी चौरसिया, अक्षत सोनी, मुस्कान प्रजापति, रोहित लोधी, खुशबू गुप्ता, हर्षवर्धन साहू, पीहू सोनी, रत्नेश मेहरा, सिद्धि शर्मा, अंश श्रीवास्तव, कंचन चौधरी, रूही परवीन, वंशिका कश्यप, साक्षी रावत, वंशिता मालवीय, सोनिया सिलावट, नम्रता कहार, श्रुति मेहरा और स्कूली विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान डॉ. अशोक उदेनिया, श्री आरए राव सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।

मतदाता जागरूकता क्रिकेट कप में पहुँची कलेक्टर

नैतिक मतदान की दिलायी शपथ

नरसिंहपुर,।विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवं नरसिंहपुर को मतदान में नंबर वन बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में किया जा रहा है। इस मैच में जिले के सभी खिलाड़ी अपनी सहभागिता कर रहे हैं।

बुधवार को महिलाओं का क्रिकेट मैच हुआ, जिसका शुभारंभ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया। कलेक्टर ने टॉस कराया और नव मतदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए बेटिंग की और सीईओ जिला पंचायत ने बॉलिंग की। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत कलेक्टर ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार और अन्य दर्शक मौजूद थे।

बुधवार को येलो ब्लास्टर और व्हाइट राइडर्स के बीच पांच- पांच ओवर का मैच खेला गया। जिसमें व्हाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित पांच ओवरों में 51 रनों का लक्ष्य येलो ब्लास्टर को दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो ब्लास्टर ने दो विकेट खोकर यह मैच अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच पीजी कॉलेज नरसिंहपुर की आरजू कुर्मी, बेस्ट बैट्समैन प्रगति तिवारी और बेस्ट बॉलर मानसी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सभी मैचों का सीधा लाइव प्रसारण भी किया गया।

कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में नीलामी कार्य 3 नवम्बर से 18 नवम्बर तक रहेगा बंद

नरसिंहपुर। विधानसभा निर्वाचन- 2023 के सम्पादन के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में निर्मित गोदामों का अधिग्रहण कर स्ट्रांग रूम स्थापित किये गये हैं। साथ ही कमिश्निग का कार्य एवं सामग्री वितरण, वापसी एवं मतगणना कार्य का सम्पूर्ण सम्पादन कृषि उपज मंडी समिति नरसिंहपुर किया जायेगा। मंडी सचिव नरसिंहपुर ने सभी कृषकों, व्यापारियों एवं अन्य को सूचित किया है कि कृषि उपज मंडी समिति नरसिंहपुर को 3 नवम्बर से 18 नवम्बर 2023 तक मंडी में नीलामी का कार्य बंद रहेगा।

इस अवधि के दौरान सभी कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी उपज का विक्रय उक्त अवधि में अपने घर, खेत व खलिहान से एमपी फार्म गेट ऐप एवं सौदा पत्रक के माध्यम से विक्रय कर सकते हैं। साथ ही जो कृषक नीलामी से अपनी कृषि उपज का विक्रय करना चाहते हैं, वे कृषि उपज मंडी समिति करेली एवं गोटेगांव में ले जाकर नीलामी में अपनी कृषि उपज का विक्रय कर सकते हैं।

जिले में विधानसभा चुनाव में 38 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये

नरसिंहपुर ।विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत जिले में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक नाम निर्देशन पत्र भरे थे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन फार्मों की जांच 31 अक्टूबर को की गई। नामांकन फार्मों की संवीक्षा के बाद जिले के 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 38 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। गोटेगांव से 12 अभ्यर्थियों, नरसिंहपुर से 8 अभ्यर्थियों, तेंदूखेड़ा से 8 अभ्यर्थियों और गाडरवारा से 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची निम्नानुसार है:-

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव (अजा)

(i) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
01. नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन.पी.) इंडियन नेशनल कांग्रेस
02. महेन्द्र नागेश भारतीय जनता पार्टी

(ii) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों से भिन्न)

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
03. ज्योति चौधरी वास्तविक भारत पार्टी
04. नीलेश दोहैया “जय भीम” आजाद समाज पार्टी (काशीराम)
05. परमपलाल उर्फ गोली चौधरी जनसेवा गोडवाना पार्टी
06. प्रमोद कुमार मेहरा (झारिया) पी.टी. जनता दल (यू.)
07. सुरेश कुमार मेहरा गण सुरक्षा पार्टी
08. ठाकुर सुरेश झारिया गोडवाना गणतंत्र पार्टी

(iii) अन्य अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
09. अनिल झारिया निर्दलीय
10. देवेन्द्र चौधरी “टिंकू भैया” निर्दलीय
11. भगवान सिंह मेहरा निर्दलीय
12. शेखर चौधरी निर्दलीय

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 119- नरसिंहपुर

(i) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
01. प्रहलाद सिंह पटैल भारतीय जनता पार्टी
02. महेश प्रसाद चौधरी बहुजन समाज पार्टी
03. लाखन सिंह पटैल इंडियन नेशनल कांग्रेस

(ii) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों से भिन्न)

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
04. मस्तराम उर्फ कैलाश पटैल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
05. रामबाई ठाकुर गण सुरक्षा पार्टी
06. शिवराज सिंह गौतम आजाद समाज पार्टी (काशीराम)

(iii) अन्य अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
07. मो. गजनफर निर्दलीय
08. सपन श्रीधर निर्दलीय

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा

(i) राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
01. रमा अशोक भाई कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी
02. विश्वनाथ सिंह “मुलाम भैया” भारतीय जनता पार्टी
03. संजय शर्मा “संजू भैया” इंडियन नेशनल कांग्रेस

(ii) पंजीकृत राजनैतिक दलों के सदस्य (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अतिरिक्त)

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
04. बिट्टू कौरव महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी

(iii) अन्य अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
05. किशोर भानु शाह (बाबूजी) निर्दलीय
06. प्रमोद ठाकुर निर्दलीय
07. विश्वनाथ सिंह “मुन्ना भैया” निर्दलीय
08. हरिगोविंद झारिया निर्दलीय

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा

(i) राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
01. उदय प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी
02. सविता बाई अहिरवार बहुजन समाज पार्टी
03. सुनीता पटैल सुरेन्द्र सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस

(ii) पंजीकृत राजनैतिक दलों के सदस्य (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अतिरिक्त)

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
04. छोटे भाई गुर्जर भारतीय वीर दल
05. पूनम सिंह भार्वे क्रांति जनशक्ति पार्टी

(iii) अन्य अभ्यर्थी

क्रमांक अभ्यर्थी का नाम दलीय संबद्धता
06. अरविंद राय निर्दलीय
07. आर्य रवि परिहार निर्दलीय
08. कपिल दुबे निर्दलीय
09. पंडित मुरारी व्यास निर्दलीय
10. सुनीता पटैल स्व. श्री रामजी पटैल निर्दलीय
Aditi News

Related posts