25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनेक मतदाताओ ने डाले वोट,बुजुर्ग, युवा, दिव्यांग सहित महिलाओं ने किया मताधिकार का प्रयोग 

गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनेक मतदाताओ ने डाले वोट,बुजुर्ग, युवा, दिव्यांग सहित महिलाओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर बीते शुक्रवार को जिले के गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के प्रति मतदाताओ में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के कुल 229 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ । मतदान की शुरुआत में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ । सुबह 9 बजे तक कि स्तिथि में कुल 229 बूथो पर कुल 24280 मतदाताओ ने ही वोट डाले जो लगभग 11 प्रतिशत रहा। सुबह 9 बजे से मतदान की गति धीरे धीरे बढ़ना शुरू हुई 11 बजे की स्तिथि में मतदान प्रतिशत बढ़कर 28.61 प्रतिशत हो गया। मतदान को लेकर दोपहर बाद से क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ती गई। केंद्रों पर बढ़ती भीड़ का आलम ये रहा कि पुरुष एवं महिलाओं की लंबी कतारें लग गई । देर शाम 6 बजे मतदान समाप्ति का समय बीत जाने के बाद भी कुछ केंद्रों पर मतदाताओ की कतारें लगी रही। अंतिम समाचार लिखे जाने तक शाम 5 बजे तक कुल 229 मतदान केंद्रों पर 82893 पुरूष, 78805 महिलाएं एवं 2 अन्य सहित कुल 161700 यानि 76.02 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। विदित हो कि सुबह मतदान के पूर्व साढ़े 5 बजे सभी केंद्रों पर अभ्यथियों के एजेंटों की स्तिथि में माकपोल किया गया। माकपोल उपरांत सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के मतदान में अनेक केंद्रों में रोचक नजारे देखने मिले। कुछ केंद्रों पर बुजुर्गों एवं कुछ केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओ ने अपने परिजनो के साथ मतदान केंद्रों पर आकर मतदान किया। प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार आकाश डहारे, सुश्री प्रियंका नेताम ने भी अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डाले। विदित हो कि कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की तैयारियां अचार संहिता लगने के पहले से ही शुरू हो चुकी थी । इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 121- गाडरवारा विधानसभा में कुल 229 मतदान केंद्रों पर एक लाख 10 हजार 614 पुरूष, एक लाख दो हजार 86 महिला व 4 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 12 हजार 704 मतदाता थे। निर्वाचन हेतु गाडरवारा विधानसभा में कुल 229 मतदान केंद्रों में से 173 सामान्य मतदान केंद्र व 56 संवेदनशील मतदान केंद्र थे कुल मतदान केंद्रों में से 30 मतदान केंद्र पिंक (सहेली) बूथ बनाये गए थे जिनमे मतदान दल के सभी सदस्य के रूप में महिला कर्मचारियों को मतदान दल में शामिल किया गया था। प्रशासन द्वारा गाडरवारा में 136 वेबकास्टिंग हेतु मतदान केन्द्र व 2 वीडियोग्राफी वाले मतदान केन्द्र तय किए गए थे । मतदान के दिन एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार आकाश डहारे, सुश्री प्रियंका नेताम, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन , एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने भी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश केंद्रों पर दिये।

Aditi News

Related posts