31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

सालीचौका मैं 166 वे बलिदान दिवस पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया

सालीचौका मैं 166 वे बलिदान दिवस पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस मनाया गया

आज 20 मार्च 2024 को वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी चौराहा सालीचौका में वीरांगना अवंति बाई लोधी जी की पूजन अर्चन कर याद किया प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आप रामगढ़ (जनपद मंडला- मध्य प्रदेश) की रानी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी ने सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से खुलकर लोहा लिया था और अंत में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी थी।

वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेहणी के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। 20 मार्च 1858 को इस वीरांगना ने रानी दुर्गावती का अनुकरण करते हुए युद्ध लड़ते हुए अपनई का अनुकरण करते हुए उनकी दासी ने तलवार भोंक कर अपना बलिदान दे दिया अवंतीबाई ने सुनहरे अक्षरों मे अपना नाम लिखा वीरांगना अवंतीबाई किसी जाति विशेष के उत्थान के नहीं लड़ी थीं बल्कि वो तो अंग्रेजों से अपने देश की स्वतंत्रता और हक के लिए लड़ी थीं।

इस मौके पर विश्व हिन्दू महाशक्ति संघ प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश लोधी , रामनारायण बड़कुर , राजीव राय, लालचंद अटरोईया , गंगाराम वर्मा , लक्ष्मीकांत तिवारी, लक्ष्मन वर्मा,भरत पटैल मुन्ना लाल वर्मा , हाकम सिंह वर्मा रामकुमार बड़कुर , चंद्रप्रकाश वर्मा , रामेश्वर वर्मा , मुकेश नगपुरिया ,सुनील वर्मा, देवकरण वर्मा,हरीश वर्मा, शोभाराम बघेले , राधेश्याम वर्मा , लक्ष्मीनारायण वर्मा एडवोकेट ,वीरनलाला वर्मा शिक्षक, मनोज वर्मा शिक्षक,कौशल वर्मा शिक्षक , देवेन्द्र वर्मा , रामकृष्ण राजपूत , क्षेत्रिय जन उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts