33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 फ़रवरी से होगा प्रारंभ

13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 फ़रवरी से होगा प्रारंभ

नरसिंहपुर।सेंटर आरसेटी- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में महिला यूनिफार्म मेकिंग (सिलाई) का 13 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए है। प्रशिक्षण 26 फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा। एक बैच के प्रशिक्षण में 35 अभ्यर्थियों की सीट रहेगी।

प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री, स्टेशनरी, तीन टाइम चाय, नाश्ता, दो टाइम भोजन एवं आवासीय सुविधा नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रवेश लेने के लिए आधार कार्ड (ग्रामीण 18 से 45 उम्र आधार कार्ड के अनुसार), 8 वीं पास मार्कशीट, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, एसईसीसी डाटा और 4 फोटो अनिवार्य है। प्रशिक्षण के उपरांत मुद्रा योजना के तहत हितग्राही के सेवा क्षेत्र के अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन नि:शुल्क बैंकों में भेजा जायेगा। यह प्रशिक्षण सुभाष वार्ड जिला पंचायत कार्यालय के बाजू में सेंटर आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07792- 234355 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी निदेशक आरसेटी नरसिंहपुर ने दी है।

Aditi News

Related posts