ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, कलेक्टर ने वरिष्ठ मतदाताओं का किया सम्मान विधानसभा निर्वाचन में नैतिक मतदान की दिलाई शपथ हर एक वोट का बताया महत्व

कलेक्टर ने वरिष्ठ मतदाताओं का किया सम्मान

विधानसभा निर्वाचन में नैतिक मतदान की दिलाई शपथ

हर एक वोट का बताया महत्व

नरसिंहपुर 14 अक्टूबर 2023. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ग्राम पंचायत मगरधा के मतदान केन्द्र पहुंची। कलेक्टर ने यहां 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग एवं दिव्यांग महिला/ पुरूष मतदाताओं एवं नव मतदाताओं का पुष्प व श्रीफल देकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

      इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री बाफना ने पीडब्ल्यूडी मतदाता 84 वर्षीय श्रीमती सुखिया बाई पति श्री हल्के, 45 वर्षीय श्री शंकर लाल पटेल और बुजुर्ग महिला- पुरुष मतदाताओं में 86 वर्षीय श्री पन्नालाल साहू, 84 वर्षीय श्रीमती कमला साहू, 81 वर्षीय श्री अन्नीलाल, 90 वर्षीय श्री बृजभूषण, 81 वर्षीय श्री मुलायम व 82 वर्षीय जरीना बेगम को श्रीफल देकर सम्मानित किया।

      कलेक्टर सुश्री बाफना ने नागरिकों से मतदाता सूची में सभी के नाम दर्ज होने की जानकारी ली। नागरिकों ने बताया कि मतदाता सूची में सभी मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए कहा। हमारी यह ज़िम्मेदारी है कि जिले में शतप्रतिशत मतदान हो।

Aditi News

Related posts