19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,कलेक्टर ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

नरसिंहपुर।लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के पटैल वार्ड, गुरुनानक वार्ड, गौरादेवी वार्ड एवं देव ठाकुर बाबा वार्ड के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में छाया के लिए टेंट, नि:शक्तजनों के लिए रैम्प,व्हीलचेयर की उपलब्धता, विद्युत, पेयजल, महिला एवं पुरूष शौचालय आदि की जानकारी ली। इसके पशचात् उन्होने झांसी घाट चेक पोस्ट का भी जायजा लिया। यहॉ बनाई गई एसएसटी चेक पोस्ट पर तैनात दल से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की जानकारी ली और आज दिनभर यहॉ से गुजरे वाहनों की एंट्री के लिए बनाये गये रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं गोटेगांव विधानसभा सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री दलीप कुमार, एसडीएम श्रीमती देवन्ती परते, नायब तहसीलदार सहित पुलिस विभाग का अमला मौजूद था।

Aditi News

Related posts