29.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, मुख्यमंत्री म0प्र0शासन के निर्देशों के पालन में जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में किया गया “पुलिस जनसंवाद“ का आयोजन,

नरसिंहपुर,माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0शासन के निर्देशों के पालन में जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में किया गया “पुलिस जनसंवाद“ का आयोजन, पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ किया गया जनसंवाद।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में तथा पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल श्री सुधीर सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक, जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के नेतृत्व में जिले के अधीनस्थ थानों में दिनांक 03 मार्च 2024 को “पुलिस जनसंवाद“ आयोजित किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित हुये।
➡️ *जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा का वातावरण, समस्याओं, आपराधिक गतिविधियों एवं पुलिस की कार्यप्रणाली पर हुयी खुलकर चर्चा :-* जिले में आयोजित “पुलिस जनसंवाद“ में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, समस्याओं, आपराधिक गतिविधियों एवं पुलिस की कार्यप्रणाली एवं पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये गये तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया गया। “पुलिस जनसंवाद“ के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है, इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी गयी। जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्र एवं महिला थाना, अजाक थाना तथा यातायात थाना सहित कुल 16 थानों में 663 जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक ‘‘ पुलिस जनसंवाद’’ में उपस्थित हुये।
➡️ *अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने की हेतु की गयी अपील :-* जिले में आयोजित ‘‘पुलिस जनसंवाद’’ कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सुझाब प्राप्त किये गये एवं क्षेत्र की समस्याओं को सुना गया जिनके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जावे एवं की गयी कार्यवाही से मुझे अवगत कराया जावे। साथ ही जिले वासियों से अपील की गयी कि क्षेत्र में होने वाले अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस को तत्काल सूचित करे ताकि उन पर अकुश लगाया जा सके एवं पुलिस की इस मुहिम में सहयोगी बने।
➡️ *‘‘पुलिस जनसंवाद’’ कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति :-* जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित ‘‘पुलिस जनसंवाद’’ कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी नरसिंहपुर, श्रीमति मोनिका तिवारी, अनुभाग गाडरवारा में एसडीओपी, श्री रत्नेश मिश्रा, अनुभाग गोटेगांव में एसडीओपी, गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी, अनुभाग तेन्दूखेडा में श्री मधुर पटेरिया सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts