35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, हिन्दी दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ,एम. आई. एम. टी में हिन्दी पखवाड़ा पर विविध कार्यक्रम सम्पन्न

हिन्दी दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित

एम. आई. एम. टी में हिन्दी पखवाड़ा परविविध कार्यक्रम सम्पन्न

नरसिंहपुर। 14 सितम्बर 2023 को एम. आई. एम. टी. कॉलेज नरसिंहपुर में पाठकमंच, हिन्दी साहित्य अकादमी एवं म.प्र. संस्कृति परिषद जिला नरसिंहपुर के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन प्रभात कुमार मिश्रा, प्राचार्य सी.एम.राइस. एस डी एम स्कूल नरसिंहपुर के मुख्य आतिथित्य प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता तथा सांस्कृतिक प्रभारी मेजर पराग नेमा की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व, उपयोगिता एवं सरलता को प्रस्तुत किया गया। डॉ. गर्ग ने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिन्दी भाषा की सहजता, शब्दों का प्रयोग एवं भाव के साथ भाषा की उपदेयता को निरूपित किया। इसके पूर्व महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी प्राध्यापक मेजर पराग नेमा द्वारा स्वागत उद्बोधन में हिन्दी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। विविध कार्यक्रमोें की श्रृंखला में ’’राज भाषा हिन्दी की संवैधानिक स्थिति’’ पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें सहा. प्रा. हिन्दी द्वय श्रीमती आराधना दुबे एवं श्रीमती रश्मि दुबे द्वारा सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। छात्र -छात्राओं के मध्य आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन दी प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्रीमती आराधना दुबे, निदेशक एम.आई.एम.टी. हिन्दी साहित्य अकादमी द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में श्रीमती माधुरी पटवा, श्रीमती रिंकी सिंह, सुश्री मोनिका रैकवार ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर एम.आई.एम.टी. स्टॉफ मेम्बर्स सहा. प्रा. हेमराज सेन, अरविंद कुशवाहा, आलोक तिवारी, सुश्री खुशबू निशा, सुश्री दीक्षा केवट, सुश्री नंदनी विश्वकर्मा तथा श्रीमती आकंाक्षा नामदेव सहित छात्र-छात्राओं की विशेष उपस्थिति रही।

ये हुये पुरूष्कृत – निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। भाषण प्रतियोगिता मे शिवांशी तिवारी को प्रथम स्थान, तमन्ना शेख को द्वितीय स्थान एवं सत्यम तिवारी को तृतीय स्थान तथा निबंध प्रतियोगिता में नेहा पटैल बी. एस. सी. प्रथम बर्ष को प्रथम स्थान, नेहा पटैल बी कॉम प्रथम बर्ष को द्वितीय स्थान एवं शिखा त्रिपाठी नेे तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

Aditi News

Related posts