29.5 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,शांतिपूर्ण मतगणना एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आयोजित की गयी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

नरसिंहपुर,शांतिपूर्ण मतगणना एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आयोजित की गयी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आज दिनांक 01-12-2023 को पुलिस कंट्रोल रूम जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी बैठक के दौरान जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की गयी एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा बलों की डियूटी, बेरिकेटिंग आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव नरसिंहपुर, तेन्दूखेडा एवं गाडरवारा की मतगणना आगामी 3 दिसम्बर 2023 रविवार) को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर के अन्दर बनाये गये मतगणना कक्ष में सबेरे आठ बजे से होगी। कृषि उपज मंडी में रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की जा रही है।
मतगणना स्थल पर रहेगी पुलिस की चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था :- मतगणना स्थल पर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा मतगणना डियूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों सख्त निर्देश दिये गये कि मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति निर्धारित पहचान पत्र के साथ मतगणना स्थल एवं परिसर में पैदल प्रवेश करेंगा साथ ही यह थी चैक किया जावे कि मतगणना स्थल में प्रवेश के दौरान कोई व्यक्ति मोबाईल, केल्कुलेटर, माचिस, चाकू, नेलकटर, सिगरेट, बिडी नशीले पदार्थ एवं अन्य अनुचित सामग्री लेकर तो प्रवेश नही कर रहा है।
सादी वर्दी में रहेगी पुलिस की तैनाती, मुखबिर तंत्र को किया गया है सक्रीय :- मतगणना एवं विजय जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो एवं आफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने हेतु सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है साथ ही मुखबिरों को सक्रीय कर आवश्यक जानकारियों को एकत्रित किया गया है।
आमजनों की सुविधा हेतु मतगणना के दिन इस प्रकार रहेगी शहर की रूट एवं पार्किंग व्यवस्था :- मतगणना के दिन दिनांक 03.01.2023 को आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये रूट एवं पार्किंग व्यवस्था रखी गयी है जो निम्मानुसार है :-
1 पार्किगं व्यवस्था- रेल्वे स्टेशन तथा परसूराम तिराहा से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की पार्किगं मालगुजार कॉलोनी मे की जाएगी जो मण्डी रोड मार्ग के बांए तरफ स्थित है।
2 साँकल तिराहा एवं धमना रोड से आने वाले वाहन कि पार्किंग गोपाल दाल मिल के बाजू के प्लाट मे की जाएगी जो मण्डी रोड मार्ग के दांए तरफ स्थित है।
3 बस स्टेण्ड होते हुए शुभ नगर कॉलोनी के रास्ते से मण्डी की तरफ आने वाले वाहन शुभ नगर रोड नीलू जैन के प्लाट पर वाहन पार्क करके मण्डी मार्ग पहुँचेगे।
4 मून लाइट बारात घर के सामने स्थित प्लाट मे अभ्यार्थी के वाहन पार्क होंगे।
5 मतगणना कार्य मे लगे शासकीय कर्मचारी/ अधिकारी जिनके पास मतगणना स्थल तक जाने का एन्ट्री पास होगा उनके वाहन गुरुकुल स्कूल की पार्किंग मे की जाएगी।
6 मण्डी तिराहा से मतगणना स्थल होते हुए होटल अमर गार्डन के आगे पुलिया तक नो व्हीकल नो मैन जोन होगा ।
7 सूरज गॉव एंव मण्डी के सामने स्थित कॉलोनी के निवासी खमतरा अण्डर ब्रिज होते हुए हाईवे से आवागमन करेगे।
8 बस स्टेण्ड के बाजू से शुभ नगर आने वाली गली से केवल बालाजी नगर कॉलोनी तक आने जाने की अनुमति होगी इस मार्ग से मण्डी तिराहे तक आने के लिये वाहन शुभ नगर रोड नीलू जैन के प्लाट पर वाहन पार्क करके मण्डी मार्ग पहुँचेगें।
9 परसूराम तिराहे से धमना रोड इण्डियन ढाबा तिहारा तक वन वे रहेगा साथ ही कोई भी भारी वाहन, ट्रेक्टर ट्रोलियाँ, माल वाहक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
10 मण्डी तिराहा से मतगणना स्थल तक जाने वाले व्यक्ति पैदल ही जाएगें। (अभ्यर्थी, एजेंट, मीडियाकर्मी)

Aditi News

Related posts