27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, प्रेमबाई की स्मृति में अस्पताल को भेंट किए आई ड्रॉप

प्रेमबाई की स्मृति में अस्पताल को भेंट किए आई ड्रॉप

सीएमएचओ डॉ राकेश बोहरे की रही विशेष उपस्थिति।

औषधि सेवा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम।

गाडरवारा। समाजसेवा में सदैव अग्रणी श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा में कई वर्षों से कार्य करते आ रहा है। अपने परिवार जनों की स्मृति में शासकीय अस्पताल को कुर्सी भेंट करने का कार्य हो या सीलिंग फैन भेंट का कार्य हो समिति हमेशा अपनी सक्रियता बनाई हुए है। इसी क्रम में साईं श्रद्धा सेवा समिति की विशेष समर्पित और सहयोगी सदस्य मातृ स्वश्री प्रेम बाई कहार की स्मृति में पुत्र बालकिशन कहार बबलू दवाईवाला के द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल को औषधि सेवा के अंतर्गत आई ड्राफ दवा भेंट की गई। जिसमे विशेष रूप से मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा राकेश बोहरे,प्रभारी आशुतोष मेहता, समिति संरक्षक कुशलेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी मिनेंद्र डागा, समिति अध्यक्ष प्रदीप बिजपुरिया, संस्थापक आशीष राय एवम शासकीय चिकित्सको की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर मातृ स्वश्री प्रेम बाई कहार को श्रद्धांजलि अर्पित की। तदपश्चत मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा राकेश बोहरे ने अपने उद्बोदन में साईं श्रद्धा सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा समिति पीड़ित मानवता में समर्पित होकर जो सेवाएं प्रदान करती है वह अनुकरणीय है। साथ ही एड्स दिवस पर एक दीपक जागरूकता के नाम जलाने की भी अपील की। उक्त आयोजन में साईंखेड़ा प्रभारी श्रीमती क्षिप्रा कौरव,रोगी कल्याण समिति सदस्य अरुण बड़कुर,डा थारवानी,डा पंथी,डा अमित,नेत्र सहायक उत्तम पटेल,महेश रघुवंशी,डा कमलेश सोनी,कमलेश पटेल इत्यादि की विशेष उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts