39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम“ अभियान चलाया जाकर विगत 15 दिनों में जिले में प्राप्त 64 सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों एवं 750 अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों कर किया गया निराकरण

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा “आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम“ अभियान चलाया जाकर विगत 15 दिनों में जिले में प्राप्त 64 सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों एवं 750 अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों कर किया गया निराकरण

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की पहल पर शिकायतों के निराकरण हेतु ‘‘आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम“ चलाया गया अभियान :- जिला अंतर्गत आमजनों द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन एवं जनसुनबाई में प्रस्तुत की गयी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते ‘‘आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम“ अभियान पुनः प्रारंभ किया गया है।

जिला अंतर्गत अभियान के तहत 64 सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों एवं 750 अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का समयावधि में किया गया निराकरण :- जिला अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाईन, जनसुनबाई एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा ‘‘आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम“ अभियान के तहत शिकायतकर्ता के घर पहुचकर उसके संबंध में विधिवत सुनबाई करते हुए विगत 15 दिनों में 64 सी.एम. हेल्पलाईन एवं 750 अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने में सफलता प्राप्त हुयी।

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जनसुनबाई में स्वयं शिकायतों को सुनकर मौके पर किया गया निराकरण :- आज दिनांक 12.12.2023 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय नरसिंहपुर में जनसुनबाई के दौरान लगभग 23 शिकायतकर्ता उपस्थित हुये जिन्हे पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा स्वयं सुना जाकर 4 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया एवं शेष शिकायतों को जांचकर्ता नियुक्त कर जांच हेतु सौपी जाकर समयावधि में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये है।

Aditi News

Related posts