37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस की अवैध शराब के कारोबारियों एवं सटोरियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही, सट्टा पट्टी काटते 15 गिरफ्त में एवं 10 आरोपियों से 3 लीटर देशी एवं 202 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त एवं 900 किलोग्राम महुआ लाहन किया गया नष्ट

नरसिंहपुर,गुंडे, बदमाश, असमाजिक तत्व एवं संदिग्धों की तलाशी हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाया गया विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबारियों एवं सटोरियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही, सट्टा पट्टी काटते 15 गिरफ्त में एवं 10 आरोपियों से 3 लीटर देशी एवं 202 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त एवं 900 किलोग्राम महुआ लाहन किया गया नष्ट।

जिले में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विगत रात्रि में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया, मार्गदर्शन में जिले के थाना और चौकी की पुलिस टीमों द्वारा फरार आरोपियों, स्थाई वारंटियों, गुंडे, बदमाश एवं अवैध कारोबारियों आदि की चैकिंग की गयी।

➡️ अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :- अभियान के तहत विगत दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिला अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा 36 व्यक्तियों के विरूद्ध 107, 116 जा.फौ. 2 व्यक्तियों के 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।

➡️ जिला बदर एवं पूर्व से नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधी जो जेल में निरूद्ध थे उनकी रिहाई उपरान्त की जा रही उनकी निरंतर चैकिंग :- उल्लेखनीय है कि नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर निरंतर अभियान चलाकर ऐसे अपराधी जो जेल में निरूद्ध थे उनकी रिहाई उपरान्त उनकी निरंतर चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम विगत दिवस नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 19 जेल रिहा हुये पूर्व के नकबजनी के अपराधियों को चेक किया गया साथ ही 15 जिला बदर के आरोपियों को भी चेक किया गया है।

➡️ सट्टा पट्टी काटते 15 आरोपी गिरफ्त में :- अभियान के तहत विगत दिवस थाना गाडरवारा अंतर्गत पवन साहू, तुलसीराम छीपा, नंदू उर्फ नरेन्द्र, प्रदीप सहेले, योगेश अहिरवार, गोटीराम धानक, सूरज साहू, राकेश पटैल, फिरोज खान, दीपक कौरव, सत्यनारायण कहार, अखिलेश वंशकार, हीरालाल लोधी, थाना गोटेगांव अंतर्गत ओम सिंह कुमरे, संदीप डोंगरे, को सट्टा पट्टी काटते रगें हाथों पकडा जाकर सभी के विरूद्ध 4 क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किये गये है उक्त सभी आरोपियों से 12275 रूपये नगद भी जप्त किये गये है ।

➡️ *अवैध शराब के कारोबार में 10 आरोपी गिरफ्तार, 3 लीटर देशी एवं 202 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त :-* अभियान के तहत जिले के थाना गोटेगांव में आरोपी मुन्ना उर्फ प्रहलाद पटेल निवासी श्याम नगर से 3 लीटर देशी शराब जप्त की गयी, थाना स्टेशनगंज अंतर्गत शिवम ठाकुर निवासी कृष्णा वार्ड 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी, आरोपी सीमा बाई कुचबंदिया निवासी कृष्णा वार्ड से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी, आरोपी सुनीता बाई कुचबंदिया निवासी खमतरा से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर सभी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। इसी प्रकार थाना स्टेशनगंज अंतर्गत आरोपी मुकेश उर्फ टिंगू सपिता अतर सिंह कुचबंदिया निवासी रोसरा से 90 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 13/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है। थाना करेली अंतर्गत आरोपी भारती कुचबंदिया निवासी राजेन्द्र वार्ड करेली से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी है, सजनी कुचबंदिया निवासी करेली से 15 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई, आरोपी रानी कुचबंदिया निवासी करेली से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई, इसी प्रकार थाना करेली अंतर्गत आरोपी सचिन कुचबंदिया निवासी करेली से 52 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 181/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 900 किलोग्राम महुआ लहान भी नष्ट किया गया है।

Aditi News

Related posts