35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता, थाना करेली अंतर्गत जैन मंदिर में मूर्ति चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस गिरफ्त में

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता, थाना करेली अंतर्गत जैन मंदिर में मूर्ति चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस गिरफ्त में।

दिनाँक- 06/01/23 को प्रार्थी सुनील कुमार जैन पिता सुरेन्द्र कुमार जैन निवासी निरंजन वार्ड करेली ने थाने आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 05/01/23 की दरमियानी रात जैन मंदिर शुभम कालोनी निरंजन वार्ड से कोई अज्ञात चोर व्दारा 1. आदिनाथ भगवान की जर्मन सिल्वर से बनी मूर्ति बेशकीमती साईज 09 इंच पहचान चिन्ह बैल का चिन्ह बजनी लगभग 10 किलो 2. चंद्रप्रभु भगवान अष्ट धातु की मूर्ति बेशकीमती साईज 09 इंच पहचान चिन्ह चंद्र्मा का चिन्ह वजन 10 किलो 3. शांतिनाथ भगवान अष्ट धातु की मूर्ति बेशकीमती साईज 09 इंच पहचान चिन्ह हिरन का चिन्ह वजनी 10 किलो 4. भगवान महावीर स्वामी अष्ट धातु की मूर्ति बेशकीमती साईज 07 इंच वजनी 8 किलो पहचान चिन्ह सिंह का निशान 5. सिंहासन चाँदी का वजनी लगभग 500 ग्राम संपूर्ण मूर्ति सिहासन का कुल वजन 38 किलो 500 ग्राम एवं सिहासन चाँदी का चोरी करने पर थाना करेली में अपराध क्र 26/2024 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

➡️ आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा की गयी थी 10 हजार इनाम की घोषणा :- घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस विशेष टीमों का गठन किया जाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये के नगद इनाम की घोषणा कर आरोपियों को जल्द गिरफ्त में लेने हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे।

➡️ तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिरों के माध्यम से आरोपियों तक पहुचा गया :- आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अपना भेष बदलकर संदेही योगेन्द्र उर्फ पिल्लू पिता महेन्द्र झाँझा (कंजर) निवासी धानीघाटी, थाना हाटपिपल्या, जिला देवास म प्र की मामले में संलिप्तता पाये जाने से आरोपी की तलाश हेतु टीम थाना जिला देवास को रवाना की गयी जो टीम द्वारा कंजरों के डेरे धानीघाटी डेरा जिला देवास, और डेरा थाना सोनकच्छ एवं धतूरिया डेरा थाना टोंग खुर्द जिला देवास, रुलकी थाना बेरछा जिला शाजापुर में संदेही योगेन्द्र झाँझा एवं अन्य संदेहिया की तलाश की गयी। पुलिस द्वारा लगातार रेड कार्यवाही के दवाववश आरोपी योगेन्द्र झाँझा के साथियों द्वारा दिनांक 16.01.2024 को चोरी गयी भगवान महावीर की मूर्तियों को करेली राजकुमार जैन के खेत में रख दी गयी उक्त आधार पर संदेहियों की विवेचना एवं मुखबिर की सूचना से संदेही विनायक बिल्थरे पिता रामनाथ बिल्थरे उम्र 24 साल निवासी देवरी जिला सागर एवं गोविंद कोष्ठी पिता प्रहलाद कोष्ठी उम्र 27 साल निवासी गिन्ना साडी शोरुम के पास खंडेरा वार्ड देवरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होनें जुर्म स्वीकार करते हुए दिनांक 05.01.2024 की दरमियानी रात में योगेन्द्र झाँझा निवासी देवास के कहने पर संयुक्त रुप से भगवान महावीर की मूर्ति को चोरी करना बताये जिसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

➡️ आरोपियों का है पूर्व आपराधिक रिकार्ड :- आरोपी योगेन्द्र झाँझा के विरुध्द थाना गौरझामर, जिला सागर में अपहरण, लूट की धाराओं के प्रकरण पंजीबध्द है इसके अलावा आरोपी योगेन्द्र के विरुध्द थाना हाट पिपलिया, जिला देवास में चोरी के दो प्रकरण एवं आबकारी एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज है।

➡️ आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना करेली अंतर्गत जैन मेदिर में चोरी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में एवं श्री नागेन्द्र पटेरिया, अति.पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष धुर्वे, उनि अभिषेक जैन, उनि संजय सूर्यवंशी, उनि लाल मोहन दीवान, फिंगरप्रिंट शाखा नरसिंहपुर से उनि रामकृष्ण बघेल, आरक्षक अंकित सिंह एवं साइवर सेल मे पदस्थ उनि प्रिसीं साहू, उनि रुही ज्योतिषी, आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी, धारा सिंह, प्रधान आरक्षक, महेन्द्र बसेडिया, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुवर, प्रधान आरक्षक शिवकुमार, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक अभिषेक पटेल, आरक्षक अमित यादव, हसन रजा की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त टीम को नगद पुरूष्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Aditi News

Related posts