37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर ,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा आयोजित की गयी जिले के समस्त बस संचालकों एवं ट्रक मालिकों की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश,

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा आयोजित की गयी जिले के समस्त बस संचालकों एवं ट्रक मालिकों की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश, यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु मांगे सुझाब, जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार एवं सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष उपाय करने के यातायात पुलिस को दिये सख्त निर्देश।

आज दिनांक 09.01.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम, नरसिंहपुर में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिले के समस्त बस संचालकों एवं ट्रक मालिकों की बैठक आयोजित की जिसमें आरटीओ जितेन्द्र शर्मा, प्रभारी जिविशा करूणा द्विवेदी, थाना प्रभारी यातायात, रत्नाकर हिग्वें, सूबेदार पुष्पराज यादव एवं बड़ी संख्या में बस संचालकों एवं ट्रक मालिकों उपस्थित हुये।

*पुलिस अधीक्षक ने बस संचालकों एवं ट्रक मालिकों को दिये निर्देश :-* पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार बैठक के दौरान बस संचालकों एवं ट्रक मालिकों को निर्देशित किया गया कि :-

👉 सभी बस संचालकों द्वारा अपने-अपने वाहन का फिटनेस, इन्सोरेन्स, परमिट सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

👉 सभी बस संचालक द्वारा अपने वाहन में लगाये गये कर्मचारियों का विधिवत् लायसेंस, प्रशिक्षित एवं स्वास्थ्य रूप से फिट होना चाहिए।

👉 सभी बस संचालक अपने कार्यालय में एक रजिस्टर रखवाये, जिसमें पुलिस का कोई भी अधि०/कर्मचारी जब भी बस संचालक के कार्यालयों में आयेगें, उसमें इंट्री कर टीप डालेगें एवं बस संचालक कार्यालय के कर्मचारियों को जो भी व्यक्ति सदिग्ध लगता है उसका नाम, मोबाईल नम्बर, पता, फोटो एवं समय उसी रजिस्टर में अंकित कर पुलिस को सूचित करेगें।

👉 बस संचालक द्वारा अपने-अपने वाहन में फर्स्ट-एड बॉक्स एवं अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन खिड़की / दरवाजा रखना सुनिश्चित करेगे।

*पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष उपाय करने के यातायात पुलिस को दिये सख्त निर्देश दिये दिये गये है :-*

👉 शहर के प्रमुख चौराहों पर होल्डिंग लगवाना।

👉 शहर में प्रवेश करने वाली सड़को पर जिक जैक तरीके से स्टापर लगवाना ।

👉 मेन रोड पर लगने वाले सब्जी बाजार/ हाथ ठेला को व्यवस्थित स्थान पर लगवाना ।

👉 एक्सीडेन्टल जोन व प्रमुख चौराहो पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाना।

👉 ब्लैक स्पोटो पर डेलीनेटर व रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाना।

👉 एक्सीडेन्टल जोन में एक्सीडेन्ट के कारणों का पता लगा कर स्थानीय एजेन्सियों के माध्यम से सुधार कार्य करवाना।

👉 स्कूल व कॉलेजो में यातायात संबंधी जानकारी देना।

👉 जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जागरुकता रैली का आयोजन।

👉 स्कूली बसो की चैकिंग व पब्लिक बसो की चैकिंग व सेफ्टी मेजर रखने के लिये पाबंद करना।

👉 रेल्वे स्टेशन के सामने रुकने वाली बसों के रुकने का स्थान बदलता।

Aditi News

Related posts