35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा आयोजित की गयी जिले के सभी थानों की कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा आयोजित की गयी जिले के सभी थानों की कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा बैठक, थाना क्षेत्रों में सट्टा, जुआ, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, चोरी की घटनाओं पर लगाएं पूर्णतः अंकुश, थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश, शिकायतें मिलने पर की जावेगी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया सहित सभी अनुभागों के एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुये।
अपराध नियंत्रण को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें:- समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध शराब का अवैध परिवहन, विक्रय, अवैध मादक पदार्थ का विक्रय, सट्टा, जुआ एवं रेत माफियाओं एवं समस्त प्रकार के माफियाओं पर सख्ती बरतते हुये क्षेत्र में अवैध कारोबार का पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्ती से निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण कर शिकायत कर्ता को संतुष्ट किया जावे एवं अनावश्यक आजमनों की शिकायतों को लंबित न रखा जावे तथा जिला एवं अनुभाग स्तर पर शिविर का आयोजन कर पीडित व्यक्तियों की शिकायत प्राप्त कर उनका त्वरित निराकरण किया जावे। पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि उनके क्षेत्र में यदि अवैध गतिविधियों के संचालन की जानकारी प्राप्त होती है तो उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।
मुसाफिरों की चैकिंग :- पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में कृषि कार्य एवं अन्य कार्यो से बाहर से आये मुसाफिरों निरंतर चैकिंग कर उनसे संबंधित समस्त जानकारियों को एकत्रित कर उनका चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें।
पूर्व से नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधी जो जेल में निरूद्ध थे रिहाई उपरान्त उन रखी जावे निरंतर नजर :- थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनओं एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों के अपराधी जो जेल में निरूद्ध थे उनकी रिहाई उपरान्त उनकी निरंतर चैकिंग की जावे एवं संदिग्धों पर कडी नजर रखी जावे।
तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई कान फाडु साइलेंसर वाले वाहनों एवं बेचनें वालें दुकानदारों के विरूद्ध की जावे वैधानिक कार्यवाही :- पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार को लगातार बुलट मोटर सायकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई साइलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाये जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायते प्राप्त होने पर तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई कान फाडुसाइलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलट मोटर सायकिल चालकों एवं ऐसे आटो मोबाईल दुकान संचालक जिनके द्वारा तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जाते हैं, के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु यातायात पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है।
सडक दुर्घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहॅुचे एसडीओपी एवं थाना प्रभारी :-पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक के दौरान जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जैसे ही किसी भी सडक दुघर्टना की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी तत्काल घटना स्थल पर पहॅुचकर एवं घायलों की आवश्यकता अनुसार तत्काल मदद पहुचाएं एवं स्वयं घायलों को अस्पताल पहॅुचकर में मदद करें। साथ ही अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा समस्त एसडीओपी को निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के दुर्घटना संभाबित क्षेत्र (ब्लैक स्पॉटों) का भ्रमण करे एवं सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्ययक उपाय करें।
पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के हेल्थ चेकअप हेतु थाना स्तर आयोजित किये जावे कैंप :- पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि पुलिस थानों में पदस्थ 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारी एवं कर्मचारियों की हेल्थ चेकअप हेतु थाना स्तर पर कैप का आयोजन कर अधिकारी एवं कर्मचारियों का मेडीकल चेकअप कराया जावे।

Aditi News

Related posts