38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

गाडरवारा। पिछले दिनों विश्व दिव्यांग दिवस के अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा नरसिंहपुर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूंद,सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक विधाओं में सफलता हासिल कर जिले की कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा पुरुस्कृत होने का गौरव हासिल किया है। विदित हो कि साईंखेड़ा ब्लॉक से उक्त प्रतियोगिताओ के तहत मेंहदी में एकीकृत शासकीय हाईस्कूल निमावर की छात्रा गायत्री गोस्वामी ने प्रथम, चित्रकला के प्राथमिक वर्ग में ग्राम भटेरा की छात्रा वंशिका लोधी ने प्रथम,माध्यमिक वर्ग से ग्राम खिरैटी से छात्र देवांश रजक ने प्रथम , चम्मच दौड़ में ग्राम देतपोन से राजा नौरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गांगई से छात्र कपिल ने 25 मीटर दौड़ में प्रथम, ग्राम दहलवाड़ा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आशनी राजपूत ने रंगोली में द्वितीय एवं गायन विधा में प्राथमिक शाला इंदिरा आवास के छात्र धीरज श्रीवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को जिला मुख्यालय पर बस द्वारा साईंखेड़ा ब्लॉक से बीएसी योगेंद्र झारिया, जन शिक्षक प्रशांत राय , प्रभारी एमआरसी प्रभात रूसिया,माध्यमिक शिक्षक कैलाश प्रसाद वर्मा, प्रा शि अनिल शर्मा , प्रा शि श्रीमति भागवती मेहरा एवं चीचली ब्लॉक से बीएसी अरुण दुबे, शिक्षक श्रवण ठाकुर, कौशल ठाकुर, हेमंत पटैल एवं गिरिजा झारिया लेकर गए थे । जिला स्तर पर दिव्यांग छात्र छात्राओं के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बीईओ प्रतापनारायण, ए के रघुवंशी, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, मनीराम मेहरा, पवन राजौरिया सहित दोनों ब्लॉक के जनशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है।

Aditi News

Related posts