37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

गाडरवारा, स्वश्री सुभाष राय की स्मृति में नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर संपन्न,करीब 286 मरीजों का हुआ परीक्षण,45 का मोतियाबिंद ऑपरेशन।

स्वश्री सुभाष राय की स्मृति में नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर संपन्न।

करीब 286 मरीजों का हुआ परीक्षण,45 का मोतियाबिंद ऑपरेशन।

गाडरवारा। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण समिति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिला युवा कलचुरी कलार समाज के विशेष मार्गदर्शक स्वश्री सुभाष राय की स्मृति में समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के तत्वाधान में शासकीय सिविल अस्पताल के विशेष सहयोग में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल में संपन्न हुआ। जिसमे कलार समाज के वरिष्ठ संरक्षक रविशेखर जायसवाल, समिति अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, समाजसेवी राव पवन सिंह, मिनेंद्र डागा, मानव सेवा संघ सदस्य अनूप जैन, रूपेश राय, कल्चुरी युवा जिलाध्यक्ष आशीष राय,प्रभारी आशुतोष मेहता की विशेष उपस्थिति में मंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। समस्त अतिथियों ने स्व सुभाष राय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमसे बिछड़े हुए भाई सुभाष को पूरा पूरा एक माह बीत गया। उनका असमय जाना सर्व समाज के साथ साथ पूरे जिले के लिय बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति कभी नही हो सकती। उनके निस्वार्थ भाव से किए गए कई समाजसेवा में समर्पित कार्य हमेशा याद किए जायेगे। साथ ही उनकी स्मृति में साईं श्रद्धा सेवा समिति और जिला युवा कल्चुरी कलार समाज द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन करना समाजसेवक के लिय सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम का संचालन आशीष राय और आभार व्यक्त अस्पताल प्रभारी आशुतोष मेहता ने किया। तदपश्चात 2 मिनिट का मौन रख स्व श्री सुभाष राय श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपरोक्त शिविर में मरीजों का मेडिकल परिक्षण डा उपेंद्र वस्त्रकार और करीब 286 मरीजों का नेत्र परीक्षण तथा 45 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु उत्तम सिंह पटेल नेत्र सहायक चिन्हित कर देवजी नेत्रालय आई हॉस्पिटल जबलपुर बस के माध्यम से रवाना किया गया। जहां मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस के साथ साथ आना जाना व् भोजन सुविधा निःशुल्क प्रदत्त रहेगी।सम्पूर्ण आयोजन में कल्चुरी महिला मंडल अध्यक्ष जयश्री जायसवाल,वर्षा चौकसे,लेब टेकनिसियन अभिषेक गड़वाल, जनस्वास्थ्य रक्षक कमलेश सोनी,समिति सचिव बबलू कहार,चेतन विश्वकर्मा,हेमंत राजपूत,शिवप्रसाद कौरव,अमित कोरी,आरु कहार,राज नोरिया,हर्ष खरे,आशु कौरव,शीतल राय इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts