37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भगवान राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर करेली राम मय हुई 

भागीरथ तिवारी, करेली

करेली राम मय हुई 

करेली । भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के प्रमुख भ भागवत जी के एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में भगवान राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर करेली में भी राम मय वातावरण शहर के विभिन्न मंदिरों में देखने को मिला सुबह से ही राम धुन शहर के मेन रोड से निकल गई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के हृदय स्थल राम मंदिर करेली के प्रांगण में एक विशाल एलडी लगाई गई और कार्यक्रम को लाइव देखा गया दोपहर 2:00 बजे के लगभग राम भक्तों के द्वारा जय श्री राम नारो के साथ ढोल बाजे पटाखे फोड़ कर पैदल भव्य यात्रा निकालने के बाद दोपहर 3:00 बजे दो पहिया, चार पहिया वाहनों को लेकर भी राम मंदिर प्रांगण से जय श्री राम नारो के साथ मेन रोड से होते हुए तीनों पिछली सीमेंट रोड़ से होते हुए पुरानी गल्ला मंडी से मेंन रोड होते हुए सोमवार बाजार निकलते हुए करेली बस्ती पहुंचकर बापिस होंते हुए नया बस स्टैंड से होते हुए राम मंदिर करेली पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में भक्तों और श्रद्धालु जनों ने भगवान राम के दर्शन कर पूजा दर्शन किया l

राम रामलाल की पांच विशेषता के अवसर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान राम का भगवान राम का बालक रूप रखकर सर्वज्ञ उम्र 3 बर्ष ने पटवा रूप रखकर सबको पूजन करने के लिए विबास कर दिया l

Aditi News

Related posts