पतई वाले स्वामी जी को वैदिक रीति रिवाजों के साथ समाधिस्थ किया
हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम बिदाई दी
गाडरवारा।नर्मदा तट पतई वाले स्वामी जी का बैकुंठवास जाने के कारण उन्हें शनिवार के दिन हजारों की संख्या में अनुयायियों, लोगों ने नम आंखों से अंतिम बिदाई देते हुए नर्मदापुरम के समीप बांद्रा भान तट पर अनेको संतो की उपस्थिति में संत परम्परा के अनुसार वैदिक रीति रिवाजों के साथ समाधिस्थ किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन साल पहले पतई से बान्द्राभान तट पर पहुंच कर अपनी आराधना को आगे बढ़ाया।नर्मदा जी के उपासक के रूप में आप सदा किए याद किये जाते रहेंगे।