30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, ग्राम में अवैध शराब एवं अन्य असमाजिक गतिविधियों के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने पर पुलिस को किया गया सम्मानित।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ की थाना स्टेशनगंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पांजरा के ग्रामवासियों की सराहना, ग्राम में अवैध शराब एवं अन्य असमाजिक गतिविधियों के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने पर पुलिस को किया गया सम्मानित।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के संज्ञान में आया कि थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम पांजरा में अवैध शराब एवं अन्य गतिविधियों के कारोबार में लिप्त कुछ व्यक्तियों द्वारा ग्रामवासियों को नशे एवं अन्य असमाजिक गतिविधियों की लत लगायी जा रही है।

➡️ *ग्राम पांजरा हुआ आसमाजिक गतिविधियों से मुक्त होने पर ग्रामवासियों द्वारा किया गया पुलिस को सम्मानित :-* विदित हो कि 02 माह पूर्व ग्राम पांजरा के समस्त ग्राम वासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उपस्थित होकर गांव में चल रही आपराधिक गतिविधियों पर कार्यवाही करने व रोक लगाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। थाना स्टेशगंज अंतर्गत ग्राम पांजरा में चल रही आपराधिक गतिविधियों की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना स्टेशनगंज पुलिस को निर्देशित किया गया कि शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुयें ग्राम में लगातार दबिश देकर अवैध शराब बिक्री, जुआ,सट्टा, जैसी सामाजिक बुराई पर पूर्णतः अंकुश लगाया जावे। निर्देशों के पालन में थाना स्टेशनगंज पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये अलग-अलग समय में दबिश देकर गांव में अवैध शराब, सट्टा पट्टी काटने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम पांजरा में पूर्णतः आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल हुई। विगत 02 माह से ग्राम पांजरा में समस्त प्रकार की आसमाजिक गतिविधियों पर पूर्णतः बंद रहने पर ग्राम पांजरा के समस्त ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार एवं थाना स्टेशनगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया एवं श्रीफल व शॉल भेट कर पुलिस का सम्मान किया गया।

➡️ *विशेष भूमिका :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में एवं अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटैरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज, निरीक्षक सहदेवराम साहू, उनि.अनिल अजमेरिया, उनि विजय द्विवेदी, सउनि. सुमित तिवारी, सउनि सतीश राजपूत, प्रआर.देवेन्द्र,नरेन्द्र, आरक्षक-विवेक, आरक्षक श्रेय अवस्थी, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आरक्षक पूरन, आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक रोहित, आरक्षक शिवम, आरक्षक बलवीर, आरक्षक पुष्पराज, आरक्षक राजेश, आरक्षक रोहित, आरक्षक चालक प्रशांत की विशेष भूमिका रही।

Aditi News

Related posts