30.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

12 सितंबर से शुरू होंगी 9वीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षा तिमाही की परीक्षा बदले हुए पैटर्न पर होगी

12 सितंबर से शुरू होंगी 9वीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षा

तिमाही की परीक्षा बदले हुए पैटर्न पर होगी

गाडरवारा। क्षेत्र के  सरकारी स्कूलों के नौवीं से 12वीं कक्षा की तिमाही परीक्षाएं 12 सितंबर से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी। विदित हो कि तिमाही की परीक्षा बदले हुए पैटर्न पर होगी। इन परीक्षाओं में अनेक विद्यार्थी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट सुधारने के लिए तिमाही और छमाही परीक्षाओं को बोर्ड पैटर्न पर आयोजित किया जा रहा है। ये पेपर वार्षिक परीक्षा की तरह होंगे। इसके पांच अंक वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाएंगे । नौवीं एवं 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। वहीं 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी पहला पेपर मनोविज्ञान का देंगे। परीक्षा के लिए विद्यार्थी को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और पांच मिनट पहले पेपर दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 21 सितंबर के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार करा सकेंगे। परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। हालांकि कुछ कक्षाओं के पेपर दोपहर दो से पांच बजे के बीच भी होंगे। विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं की प्रैक्टिस के लिए इन परीक्षाओं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित किया जाएगा।

Aditi News

Related posts