35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

रमसा एडीपीसी ने स्कूलो में किया आईसीटी लैब की सामग्री का सत्यापन अर्धवार्षिक परीक्षाओ का भी निर्देश कर दिए निर्देश

रमसा एडीपीसी ने स्कूलो में किया आईसीटी लैब की सामग्री का सत्यापन अर्धवार्षिक परीक्षाओ का भी निर्देश कर दिए निर्देश

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूलों में रमसा एडीपीसी अनिल कुमार ब्यौहार ने दल के साथ भ्रमण कर आईसीटी लैब की कम्प्यूटर सामग्री का भौतिक एवं तकनीकी सत्यापन किया। उन्होंने क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा में बीटीआई स्कूल, कन्या उ मा शाला, कन्या नवीन विद्यालय, ग्राम आमगांव छोटा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित चीचली ब्लॉक में सालीचौका के शासकीय बालक उ मा विद्यालय, कन्या उ मा विद्यालय, शा उ मा विद्यालय सूखाखैरी एवं तेन्दूखेड़ा छोटा में निरीक्षण के दौरान जारी अर्धवार्षिक परीक्षाओ का भी निरीक्षण कर छात्र छात्राओं की उपस्थिति से जुड़ी जानकारी भी ली। इस अवसर पर श्री ब्यौहार ने कहा कि स्कुलो में आईसीटी लैब के कम्प्यूटरों का रख रखाव सही तरीके से हो इस बात का सभी को ध्यान रखना जरूरी है।उन्होंने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षाओ के मूल्यांकन उपरांत कठिन प्रश्नों को चिन्हित कर उनके हल को अच्छी तरह से छात्र छात्राओं को समझाएं। निरीक्षण के समय श्री ब्यौहार के साथ राहुल सोनी, दीपक श्रीवास्तव साथ रहे। इसके अलावा प्राचार्य अनूप शर्मा सहित स्कूलों के प्राचार्य , शालेय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts