25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

धान उपार्जन कार्य के लिए 5 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित

धान उपार्जन कार्य के लिए 5 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित

नरसिंहपुर, 08 दिसम्बर 2023. राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ वर्श 2023- 24 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य एक दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक पंजीकृत कृषकों किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले में धान उपार्जन कार्य के लिए 5 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र का निर्धारण व संशोधन आदेश जारी किया है।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए गोटेगांव तहसील के अंतर्गत बालाजी वेयर हाउस गर्रा रोड हेतु सेवा सहकारी समिति सिमरीबड़ी, श्री शक्ति वेयर हाउस गुंदरई- मेख हेतु सेवा सहकारी समिति बरहेटा व केजीएन वेयर हाउस उमरिया हेतु सेवा सहकारी समिति बढ़ैयाखेड़ा और गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सांई आशीष वेयर हाउस चीचली रोड गाडरवारा हेतु आदिम जाति सहकारी समिति छैनाकछार व दिव्या वेयर हाउस ककरा रोड गाडरवारा हेतु सेवा सहकारी समिति बोहारी को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

 

जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त समितियां निर्धारित स्थल पर धान उपर्जान का कार्य पंजीकृत किसानों से करेगी तथा उपार्जन केन्द्र पर मानव संसाधर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बिजली, जन सुविधायें, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्वेयर, तुलाई, परिवहन आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगी। कृषक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केन्द्र पर उपार्जन अवधि की किसी भी दिनांक का फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुक, धान विक्रय के लिए आवेंगे, धान में छन्ना लगाकर साफ- सुथरा अच्छी गुणवत्ता लेकर आयें। इसका उप संचालक कृषि अपने मैदानी अमले के मध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार करेगा। समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने- अपने अनुविभाग के अंतर्गत अनुविभाग स्तरीय गठित उपर्जान समिति द्वारा उपार्जन केन्द्रों का सतत भ्रमण कराकर समस्त विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। उपार्जन केन्द्रों पर भौतिक एवं सुविधायें, उपार्जित मात्रा की सही प्रविष्टि एवं गुणवत्ता नियंत्रात्मक कार्यवाही व क्रियान्वयन उपायुक्त सहकारी संस्थायें एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा सुनिश्चित किया जावेगा।

Aditi News

Related posts