25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने ली थानों की चीता मोबाईल में लगे प्रधान आरक्षक/आरक्षकों की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने ली थानों की चीता मोबाईल में लगे प्रधान आरक्षक/आरक्षकों की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कहा शहरी पुलिसिंग में आपका रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है

आज दिनॉक 9-12-2023 को प्रातः 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, की उपस्थिति में थानों की चीता मोबाईल में लगे प्रधान आरक्षक/आरक्षकों की एक की बैठक ली गयी।

आपने बैठक में उपस्थित सभी चीता मोबाईलों में लगे प्रधान आरक्षक/आरक्षकों से परिचय प्राप्त करते हुये समस्याओं को सुना एवं कहा कि आपकी व्यावहारिक समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जावेगा इसके साथ ही आपने कहा कि शहरी पुलिसिंग में आपका रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप सभी अपनी ड्यूटी के समय लगातार अपने निर्धारित क्षेत्र में पैट्रोलिंग करते हैं, घटना की जानकारी लगने पर आप सबसे पहले पहुंचते हैं।

आप सभी अपनी ड्यूटी का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ कर रहे है आगे भी अपनी ड्यूटी की महत्वता को समझते हुये उसका निर्वहन करेंगे। आप सभी को और प्रभावी भूमिका मैदानी स्तर पर निभानी है, कहीं भी कोई अवैधानिक गतिविधि संचालित न हो यह आपको सुनिश्चित करना है। अपना सूचना तंत्र मजबूत करतें हुये क्षेत्र मे रहने वाले लेागो से अच्छा संवाद स्थापित करें, ताकि आपकों क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी मिल सके। क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व में पकड़े गए संपत्ति संबंधी आरोपियेां की गोपनीय रूप से गुजर बसर की जांच करें, यदि संदिग्ध लगते है तो थाने लाकर पूछताछ करते हुये वैधानिक कार्यवाही करें। इसी प्रकार क्षेत्र मे निवास करने वाले गुण्डा बदमाश एवं आदतन अपराधियों के बारे मे भी पतासाजी करते हुये नियमित चैकिंग करें। बाहर से आकर निवास करने वाले नये अनजान व्यक्ति की एवं क्षेत्र मे होने वाली समस्त गतिविधियो की जानकारी आपको होना चाहिये , क्षेत्र मे होने वाली अवैधानिक गतिविधियो की सूचना तत्काल अपने थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक को देते हुये कार्यवाही करायें ।

आपने आम जनता एवं पीडित के साथ कैसा व्यवहार करना है के साथ साथ अपराधेा पर नियंत्रण एंव अपराधियों पर अंकुश हेतु क्या कार्यवाही करनी है के सम्बंध में बताया कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र कें बैंक, नॉन बैंकिंग फायनेंस कम्पनियों में जाकर संदिग्धों की चैकिंग के साथ साथ गर्ल्स स्कूल एवं गर्ल्स कोचिंग संस्थान के लगने एवं छूटने के समय पर सतत् पैट्रोलिंग करें, जो भी संदिग्ध नई उम्र के लड़के खडे मिलते है उनसे पूछताछ करें, इसकें साथ ही प्रातः के समय एैसे गार्डन, कालोनी, आम रोड़ जहॉ पर सुबह एवं शाम के समय लोग मार्निंग एवं ईवनिंग वॉक करते हैं, पैट्रोलिंग करते हुये संदिग्धो पर निगाह रखें।

आप सभी की दिनचर्या एक सी नहीं रहती है कभी दिन में कभी रात में सोते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुये अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहें, साल में एक बार अपना हैल्थ चैकअप अनिवार्यरूप से करवायें , यदि शुगर या ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीडित हैं तो जो दवाईयॉ डाक्टर द्वारा लिखी गयी है समय पर खायें, लापरवाही बिलकुल भी न करें। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन कुछ समय निकाल कर व्यायाम एवं योगा जरूर करें।

Aditi News

Related posts